National

तुष्टीकरण के जरिए कर्नाटक की पहचान बदलना चाहती है कांग्रेस: ​​मोदी

बेलहोंगल : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस और सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (एसडीपीआई)के गठजोड़ पर परोक्ष हमला करते हुए बुधवार को कहा कि कांग्रेस की ओर से कर्नाटक को तुष्टिकरण का सबसे बड़ा आधार बनाकर उसकी पहचान बदलने का प्रयास किया जा रहा है।

श्री मोदी ने कर्नाटक में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कर्नाटक के विकास के लिए एकता सबसे बड़ा सूत्र है। कर्नाटक के खिलाफ आज जिस तरह की साजिश रची जा रही है, कर्नाटक की पहचान बदलने की कोशिश की जा रही है। जिस तरह से कांग्रेस ने इसे तुष्टीकरण का सबसे बड़ा आधार बना लिया है।उन्हाेंने लोगों से कर्नाटक की पहचान बदलने के लिए कांग्रेस पार्टी के प्रयासों से सावधान रहने को कहा। श्री मोदी ने कहा, “ केवल आपके लोगों की एकजुटता ही कांग्रेस और उसके समान विचारधारा वाले लोगों को हरा सकती है।”

श्री मोदी ने कहा कि कर्नाटक के लोगों को कांग्रेस और जेडीएस के शार्टकट गवर्नेंस से सावधान रहना होगा।इस शॉर्टकट गवर्नेंस ने देश में वोट बैंक की राजनीति को जन्म दिया। जब भी कोई पार्टी इस तरह की राजनीति करती है, तो वे कांग्रेस की तरह ही समाज को विभाजित करने के बारे में सोचते हैं। इसी शार्टकट राजनीति के कारण आजादी के इतने सालों बाद भी हजारों गांवों में बिजली नहीं पहुंची।उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता बार-बार वीर सावरकर को गाली देते हैं और उनके खिलाफ झूठ फैलाते हैं, क्योंकि उनका एकमात्र एजेंडा शाही परिवार का महिमामंडन करना है।

प्रधानमंत्री ने कहा “ वे साधारण परिवार के बलिदान, उनके दुख-सुख की चिंता नहीं कर सकते। इसलिए वे बार-बार वीर सावरकर जी को गाली देते हैं, उनके खिलाफ झूठ फैलाते हैं। कांग्रेस ने डॉ बीआर अंबेडकर को भी नहीं बख्शा “जब बाबा साहेब अंबेडकर जीवित थे, तो उन्होंने उनका बार-बार अपमान किया।”श्री मोदी ने कहा “ कांग्रेस ने गारंटी के नाम पर धोखा दिया, लेकिन बीजेपी ने इसे पूरा किया।वर्ष 2004 में कांग्रेस ने बिजली को लेकर गारंटी दी थी और कहा था कि तीन-चार वर्ष में देश के हर घर में बिजली पहुंचा दी जाएगी, लेकिन 2014 में मैंने देखा कि ढाई करोड़ से ज्यादा घरों में बिजली नहीं पहुंची। बहुत ही कम समय में देश के हर परिवार को कनेक्शन दे दिया गया।”

कांग्रेस के शासन में गन्ना किसानों के लिए एक बड़ी समस्या हुआ करती थी, लेकिन भाजपा सरकार ने इसके स्थायी समाधान पर भी काम किया।उन्होंने कहा कि कर्नाटक ने भाजपा को पूर्ण बहुमत देने का फैसला किया है, जिसका श्रेय भाजपा में युवाओं, वंचितों और महिलाओं के भरोसे को दिया जा सकता है।उन्होंने कहा, “कर्नाटक में लगभग हर परिवार सरकार की कल्याणकारी योजना से लाभान्वित हुआ है।”उन्होंने कहा,“ इसी तरह, करोड़ों भारतीयों के सिर पर छत, बैंक खाते और नल के पानी के कनेक्शन नहीं थे, हालांकि, भाजपा सबका साथ, सबका विकास की दृष्टि से शॉर्टकट शासन से छुटकारा पाने के लिए काम कर रही है। ”(वार्ता)

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: