Site icon CMGTIMES

कांग्रेस नेता गौरव गोगोई की पत्नी का आईएसआई से संबंध , भाजपा ने लगाया आरोप

कांग्रेस नेता गौरव गोगोई की पत्नी का आईएसआई से संबंध , भाजपा ने लगाया आरोप

नयी दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने लोकसभा में कांग्रेस के उपनेता गौरव गोगोई की पत्नी के पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के साथ संबंध होने का आरोप लगाया है।भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अजय आलोक ने आज यहां पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि कांग्रेस पार्टी आईएसआई से मिली हुई है।श्री आलोक ने कहा कि श्री गोगोई की शादी 2013 में एलिज़ाबेथ कोलबर्न से हुई थी , जो पूर्व में आईएसआई समर्थित अली तौकीर शेख के साथ काम कर चुकी हैं। ये सीनेटर थॉम के साथ भी काम कर चुकी हैं, जिनका जॉर्ज सोरोस से नजदीकी संबंध है।

भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि सुश्री एलिज़ाबेथ कोलबर्न की भाभी, कैरिटास नाम के संगठन से जुड़ी हुई हैं। इस संगठन पर भारत में धर्मांतरण करने का आरोप लगता है। इनको यूएसएआईडी से धनराशि मिलती है, जो डीप स्टेट का हिस्सा है। उन्होंने कहा, “गौरव गोगोई, लोकसभा में कांग्रेस के उप नेता हैं, भारत में कांग्रेस पार्टी मुख्य विरोधी दल है, राहुल गांधी नेता प्रतिपक्ष हैं और मल्लिकार्जुन खड़गे जी इनके अध्यक्ष हैं, तो इन्हें सामने आकर जवाब देना चाहिए कि एलिज़ाबेथ कोलबर्न की संलिप्तता क्या है।

”श्री आलोक ने कहा, “जब कल मीडिया वालों ने गौरव गोगोई से इस बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि अगर मेरी पत्नी आईएसआई एजेंट है तो मैं राॅ एजेंट हूं।” उन्होंने कहा कि ये सवाल मजाक में टालने वाला नहीं है। क्योंकि ये कहीं न कहीं साबित करता है कि कांग्रेस पार्टी का संबंध आईएसआई से है।

गोगोई ने भाजपा के आरोपों पर जतायी तीखी प्रतिक्रिया

लोकसभा में कांग्रेस के उपनेता गौरव गोगोई ने पत्नी के पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के साथ संबंद्धता संबंधी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के आरोपों पर शनिवार को तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की और कानूनी कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी।श्री गोगोई ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर अपनी पोस्ट में कहा , “भाजपा ने मुझे और मेरे परिवार को बदनाम करने के लिए‘अतिवादी’ कदम उठाये हैं। उनके आरोप दुर्भावनापूर्ण और निराधार हैं। मैं उचित कानूनी कार्रवाई करूंगा।”(वार्ता)

मुख्यमंत्री ने किया बाबा विश्वनाथ का दर्शन-पूजन ,श्रद्धालुओं का किया अभिवादन

प्रयागराज में हुए सड़क हादसे में छत्तीसगढ़ के 10 श्रद्धालुओं की मौत

Exit mobile version