Politics

कांग्रेस ने मोदी सरकार के नौ साल पूरे होने पर पूछे नौ सवाल

नयी दिल्ली : कांग्रेस ने सत्ता में नौ साल पूरा होने पर मोदी सरकार से शुक्रवार को नौ सवाल पूछे और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चुप्पी तोड़ कर इन सवालों का जवाब देना चाहिए।कांग्रेस संचार विभाग के प्रभारी जयराम रमेश, विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा तथा प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने आज यहां पार्टी मुख्यालय में नौ सवालों को लेकर एक पुस्तिका जारी की और कहा की कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान और बाद में लगातार ये नौ सवाल उठाए हैं लेकिन सरकार की तरफ से आज तक किसी भी सवाल का जवाब नहीं मिला।

उन्होंने कहा, “कांग्रेस पार्टी आज प्रधानमंत्री मोदी से नौ सवाल पूछ रही है। हम चाहते हैं कि इन सभी सवालों पर श्री मोदी चुप्पी तोड़ें और खुद देश को इन सवालों का जवाब दें।”कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार ने नौ साल में पुरानी योजनाओं को नया नाम देकर पेश किया और प्रधानमंत्री ने इसमें प्रचारक की भूमिका निभाई।”उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि जिस तरह से पहले की एलपीजी ग्रामीण वितरण योजना को उज्ज्वला नाम दिया गया उसी तरह अन्य कई पुरानी योजनाओं को नया नाम देने में पिछले नौ साल में बड़ी उपलब्धियां हासिल की गई हैं।

उन्होंने सरकार से पहले सवाल महंगाई को लेकर किया और कहा कि देश में महंगाई और बेरोज़गारी आसमान क्यों छू रही है। अमीर और अमीर तथा ग़रीब और ग़रीब क्यों हुआ। सार्वजनिक संपत्तियों को श्री मोदी के मित्रों को क्यों बेचा जा रहा है और देश में आर्थिक विषमताएं लगातार बढ़ क्यों रही हैं?कृषि संबंधी सवाल पर उन्होंने कहा, “ऐसा क्यों है कि काले कृषि कानूनों को रद्द करते समय किसान संगठनों के साथ हुए समझौतों को अभी तक लागू नहीं किया गया। न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की गारंटी क्यों नहीं दी गई। पिछले नौ सालों में भी किसानों की आय क्यों दोगुनी नहीं हुई?” (वार्ता)

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: