Site icon CMGTIMES

विधानसभा सामान्य निर्वाचन -2022 को निष्पक्ष, निर्वाध, शांतिपूर्व रूप से कराएं संपन्न

देवरिया। विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को शांतिपूर्ण एवं सकुशल संपन्न कराए जाने के दृष्टिगत राजेश कुमार सोनकर अपर पुलिस अधीक्षक देवरिया द्वारा प्रथम चरण जनपद आगरा में चुनाव ड्यूटी में लगे पुलिस बल निरीक्षक 02 उप निरीक्षक 68 मुख्य आरक्षी 100 आरक्षी 552 कुल 722 पुलिसकर्मियों की ब्रीफिंग की गई तथा चुनाव को सकुशल संपन्न कराए जाने के दृष्टिगत आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। ड्यूटी में लगे पुलिस बल को कोविड-19 से बचाव हेतु सैनिटाइजर, मास्क तथा प्राथमिक उपचार हेतु अन्य फर्स्ट एड किट व अन्य प्राथमिक दवाएं तथा खाद्य सामग्री के पैकेट साथ लंच पैकेट भी देकर पुलिस पार्टी के बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

Exit mobile version