Site icon CMGTIMES

मुख्यमंत्री को भेजा शिकायती पत्र,आवास के लिए भूमि का किया मांग

महाराजगंज

महराजगंज। सिंदुरिया थाना क्षेत्र के ग्राम सभा हरिहरपुर के दर्जनों ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री को एक शिकायती पत्र भेजकर आवास के लिए भूमि का मांग किया है।

ग्रामीण शंकर, राजमंगल, दीनानाथ, रुदल,मोती जयश्री, महमूद, दूधनाथ ,अनिल, तबरेज आदि ने मुख्यमंत्री को दिए गए शिकायती पत्र में लिखा है कि हम सभी लोग सिंदुरिया में स्थित नारायणी नहर की पटरी पर करीब 35 से 40 वर्ष पूर्व से अपने परिवार सहित घास फूस की झोपड़ी, कटरैन आदि डालकर विभिन्न प्रकार की फूटपाथ पर दुकानें लगाकर किसी प्रकार से अपना जीवन व्यापन कर रहे थे। 12 फरवरी 2023 को उप जिलाधिकारी सदर द्वारा हम लोगों को बिना अग्रिम सूचना दिये अतिक्रमण हटावों अभियान चालाया गया । जिसमे हम लोगों का झोपड़ी व कटरैन से निर्मित मकान और दुकानों को बुलडोजर से रौंद दिया गया।

यहाँ तक कि हम लोगों द्वारा काफी अनुनय विनय करने के बाद भी घर व दुकान से समानों को निकालने का मौका भी नहीं दिया गया। जिससे उस दिन से आज तक खुले आसमान के नीचे रह रहे है। जबकि इसको लेकर अधिकारियों द्वारा अतिक्रमण हटाने के दौरान यह आश्वासन दिया गया था कि जो लोग परिवार सहित नहर की पटरी पर सिंचाई विभाग की जमीन पर अपना मकान व दुकान बनाकर जीवन यापन कर रहे थे उन सभी को सरकार द्वारा मकान बनवाने हेतु भूमि व शासन द्वारा धन उपलब्ध कराई जायेंगी।

उप जिलाधिकारी व तहसीलदार के उपस्थिति में बेघर हुए लोगों की भूमि व आवास देने हेतु लिस्ट बनाई गयी तथा ग्रामसभा सिन्दूरियां व हरिहरपुर के राजस्व अधिकारियों को भूमि उपलब्ध करने हेतु एक सप्ताह का समय अधिकारियों द्वारा दिया गया। 04 माह से अधिक समय बीतने को है तब से लेकर आज तक हम सभी लोग जिलाधिकारी, उपजिलाधिकारी, तहसीदार व राजस्व अधिकारियों के पास अनेकों प्रार्थना पत्र भेज चुके है, हर बार केवल आश्वासन दिया जा रहा है। हम सभी अपने परिवार को लेकर इस बरसात के मौसम खुले आसमान के नीचे रहने को विवश है।

वही शिकायतकर्ताओं ने मुख्यमंत्री से मांग किया है कि जिलाधिकारी को निर्दर्शित किया जाए कि जल्द से जल्द बेघर हुए लोगों को रहने के लिए घर बनवाने हेतु भूमि व धन उपलब्ध कराया जाए।

Exit mobile version