Politics

बारामती सीट पर ननद-भाभी के बीच मुकाबला

बारामती । महाराष्ट्र की बारामती लोकसभा सीट पर 7 मई को मतदान होना है। इस बार यहां चुनावी मैदान में पवार परिवार की दो महिलाएं आमने-सामने हैं। शरद पवार ने जहां बेटी सुप्रिया सुले को फिर से टिकट दिया है तो अजित पवार ने पत्नी सुनेत्रा पर दांव खेला है।इस तरह बारामती सीट पर इस बार ननद-भाभी की टक्कर देखने को मिल रही है। खास बात यह है कि सुप्रिया और सुनेत्रा गुरुवार को नामांकन दाखिल करने जा रही हैं।

नामांकन दाखिल करने से पहले सुनेत्रा ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार के साथ श्रीमंत दगडूशेठ हलवाई गणपति मंदिर में पूजा-अर्चना की।वहीं मौजूदा सांसद सुप्रिया सुले ने नामांकन से पहले दावा किया कि मेरा काम, मेरी योग्यता देखने के बाद मुझे पूरा भरोसा है कि जनता मेरे साथ जरूर खड़ी होगी।इस विधानसभा क्षेत्र में सबसे बड़ी समस्या पानी की है। इसलिए मुझे लगता है कि प्रशासन को आज इस सूखे पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है।( वीएनएस )

Website Design Services Website Design Services - Infotech Evolution
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Graphic Design & Advertisement Design
Back to top button