NationalUP LiveVaranasi

श्री काशी विश्वनाथ कारिडोर के उद्घाटन समारोह को देव दीपावली पर्व की तरह उत्सव के रूप में मनाया जायेगा-कमिश्नर

12, 13 तथा 14 दिसम्बर को पूरे जनपद में दीपावली व देव दीपावली की तरह उत्सव मनाने के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे-कौशल राज शर्मा

वाराणसी। काशी में विराजमान भगवान शिव के धाम श्री काशी विश्वनाथ मंदिर/कारिडोर के उद्घाटन समारोह को दीपावली एवं देव दीपावली पर्व की तरह एक उत्सव के रूप में मनाये जाने की तैयारियों में काशीवासियों की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए आज बुधवार को एक बड़ी बैठक कमिश्नरी कार्यालय स्थित आडिटोरियम में आयोजित की गयी। कमिश्नर दीपक अग्रवाल, पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश, जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा तथा नगर आयुक्त प्रणय सिंह ने संयुक्त रूप से केन्द्रीय व राज्य सरकार के विभागीय अधिकारी, व्यापार मण्डल, पार्षदगण, इंडस्ट्री, आईएमए, स्वयं सेवी संस्थायें, सीपीडब्ल्यूडी, पीडब्ल्यूडी,रेड क्रास, नागरिक सुरक्षा, बीएलडब्ल्यू, रेलवे, सीआरपीएफ, सीआईएसएफ, एनएचएआई, एनडीआरएफ सहित काशी के गणमान्य नागरिकों के साथ समन्वय बैठक कर तैयारियों की रुप रेखा प्रस्तुत की।

हम सब मिलकर ऐसा माहौल बनायें, जिससे काशी की एक अच्छी छवि यहां आने वालों को देखने को मिले और विश्व में इसका संदेश जाये-दीपक अग्रवाल .पूरे जनपद में चलेगा विशेष सफाई एवं स्वच्छता अभियान-डीएम .जिलाधिकारी ने सरकारी कार्यालयों, विद्युत पोल, चौराहों, हाउसिंग सोसाइटी द्वारा काम्प्लेक्सों, घाटों पर नावों को लाइटों से सजाने तथा आम नागरिकों से अपील की, कि वे अपने घरों में सजावट करें और दिये भी जलायें .कामर्शियल कांप्लेक्स, होटल्स, सरकारी भवन आदि में सबसे अच्छी सजावट करने में पहला स्थान प्राप्त करने वाले को 51 हजार, दूसरा स्थान पाने वाले को 21 हजार तथा तृतीय को 11 हजार की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी .13 दिसम्बर के पश्चात् घर-घर में काशी विश्वनाथ मंदिर का प्रसाद और मंदिर के इतिहास की पुस्तिका वितरित की जायेगी.

कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने कहा कि हम सब मिलकर ऐसा माहौल बनायें, जिससे काशी की एक अच्छी छवि यहां आने वालों को देखने को मिले और विश्व में इसका संदेश जाये। उन्होंने कहा कि अच्छी सजावट करने वालो को प्रोत्साहन राशि ईनाम में दी जायेगी। जिसमें कामर्शियल कांप्लेक्स, होटल्स, सरकारी भवन आदि में सबसे अच्छी सजावट करने में पहला स्थान प्राप्त करने वाले को 51 हजार, दूसरा स्थान पाने वाले को 21 हजार तथा तृतीय को 11 हजार की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। सबसे अच्छी सफाई व सजावट करने वाले वार्ड को 11 हजार प्रोत्साहन राशि प्रदान की जायेगी। उन्होंने कहा कि 13 दिसम्बर के पश्चात् घर-घर में काशी विश्वनाथ मंदिर का प्रसाद और मंदिर के इतिहास की पुस्तिका वितरित की जायेगी।

पुलिस कमिश्नर ने ट्रैफिक जाम की समस्या से निपटने की तैयारियों पर किये जा रहे प्रयासों की जानकारी दी और लोगों से अपील की कि अवैध पार्किंग से बचें विशेष रूप से फोर व्हीलर मालिकों से अपील की। सड़कों पर आटो रिक्शा चालकों द्वारा रैश ड्राइविंग तथा मनमनी पार्किंग करने आदि को गम्भीरता से लेते हुए उनको समझाने और लगाम लगाने की बात कही। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने कहा कि 13 दिसम्बर को काशी विश्वनाथ कारीडोर का उद्घाटन आर्थिक रूप से उन्नति के रास्ते खुलने का उद्घाटन है। देश को स्वच्छता का सबक सिखाने वाले प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र यानि पूरे जनपद को स्वच्छता अभियान चलाकर साफ सुथरा करना है ।

इसके साथ 12, 13 तथा 14 दिसम्बर को दीपावली व देव दीपावली की तरह उत्सव मनाने के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करना है जिसके अन्तर्गत सरकारी कार्यालयों, विद्युत पोल, चौराहों, हाउसिंग सोसाइटी द्वारा काम्प्लेक्सों, घाटों पर नावों को लाइटों से सजाने तथा आम नागरिकों से यह अपील की गयी कि वे अपने घरों में सजावट करें और दिये भी जलायें बनारस में इस अवसर पर डेढ़ माह तक विभिन्न प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों के आगमन, गवर्नरों के आगमन, विदेश के मंत्रियों देश के कोने-कोने से आने वाले दर्शनार्थियों के आगमन लगातार होंगे , जिसके लिए सबसे जरूरी निर्बाध यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करना हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी है इसके लिये व्यवहार परिवर्तन करने पर जोर दिया गया।यातायात व्यवस्था सुदृढ़ करने और ट्रैफिक जाम की समस्या के निदान के लिए व्यापारियों, पार्षदों सहित अन्य वर्गों के द्वारा सुझाव दिये गए और सफाई व्यवस्था, सड़कों की मरम्मत व सफाई, अतिक्रमण रोकने आदि में पूरा सहयोग करने का आश्वासन दिया गया।

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: