Site icon CMGTIMES

जौनपुर में टूरिस्ट बस और ट्रक में टक्कर, एक की मौत, 17 घायल

जौनपुर : उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले के जलालपुर क्षेत्र में मंगलवार भाेर एक टूरिस्ट बस और ट्रक की टक्कर में एक यात्री की मौत हो गयी जबकि 17 अन्य गंभीर रुप से घायल हो गये जिनमें पांच की हालत चिंताजनक बनी हुयी है।पुलिस के अनुसार सोनभद्र के श्रद्धालु अयोध्या में श्रीरामलला के दर्शन के लिये टूरिस्ट बस से जा रहे थे कि असबरनपुर ग्राम में रेहटी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पास वाराणसी लखनऊ राजमार्ग पर भोर लगभग पांच बजे ट्रक से आमने-सामने भिड़ंत हो गयी। इस हादसे में एक यात्री को मौत हो गई जबकि 17 यात्री गम्भीर रूप से घायल है। मृतक की पहचान अशोक पटेल (20) के तौर पर की गयी है।(वार्ता)

Exit mobile version