वाराणसी। मौसम विज्ञानियों की मानें तो दिसम्बर के अंत तक सर्दी का सितम बना रहेगा। ठंड व कोहरे से जहां आम जनजीवन अस्तव्यस्त है तो तो पशु-पक्षी भी बेहाल है। दिन चढ़ने के साथ आज दोपहर में धूप खिली तो लोगों को थोड़ी राहत महसूस हुई। शाम होते ही शीतलहरी का प्रकोप लगभग रोज चरम पर बढ़ता जा रहा है। ठंड के चलते सबसे अधिक परेशानी रेल व बस यात्रियों को हो रही। सड़कों पर कोहरे का प्रकोप बढ़ने से रफ्तार पर ब्रेक लग रहा है,रेल, हवाई यातायात भी बेहद प्रभावित हो रहा है। मौसम के उतार चढ़ाव का यह समय कुछ लोगों के लिए खतरनाक साबित हो सकता है। मौसम विभाग और स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने चेतावनी और गाइड लाइन जारी की हैं। अगर इस मौसम में थोड़ी सी लापरवाही हुयी तो भयंकर बीमारियों के आप आसानी से चपेट में आ जायेगे। दिन में गुनगुनी धूप और सुबह शाम कोहरे संग शीत लहरी ने अपना कहर दिखाना शुरू कर दिया हैं। ठंडी हवाओं की वजह से पारा लुढ़क चुका हैं। मौसम विभाग ने इस खराब होते मौसम से बच कर रहने की अपील की हैं। साथ ही डॉक्टरो ने सभी के लिए कुछ खास गाइड लाइन बताई हैं जिसको सभी को मानना अनिवार्य हैं।प्रयागराज, वाराणसी, गोरखपुर, बलिया, गाजीपुर समेत तमाम जिलों के लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। बताया गया है कि कुछ दिनों तक इन इलाकों में कड़ाके की ठंड संग शीत लहरी जारी रहेगी।
डॉक्टरों ने चेताया, रहे सावधान
इसी क्रम में नगर के बाल रोग डॉक्टर सुनील कुशवाहा , प्रसूति रोग की डॉक्टर शैली संग तमाम चिकित्सक व स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने बताया कि इस मौसम में सांस के मरीज, बुजुर्ग ,बच्चे , दिल के मरीज , मधुमेह के मरीज , हाई ब्लड प्रेशर के मरीज खासतौर से सावधान रहें और अपने डॉक्टर के संपर्क में बने रहें। किसी भी तरह की परेशानी में बिना डॉक्टर के सलाह के दवा कदापि न लें। ठंड से बचें व गुनगुने पानी को प्रयोग में लाएं।