Politics

हमने 70 साल तक लोकतंत्र बचाए रखा तो मोदी बन सके प्रधानमंत्री : खडगे

नयी दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा है कि जब वह पूछते हैं कि कांग्रेस ने इस देश को क्या दिया तो इसका सीधा जवाब यही है कि कांग्रेस ने 70 साल से लोकतंत्र बचाए रखा इसलिए श्री मोदी देश के प्रधानमंत्री बन पाए हैं।श्री खडगे ने गुरुवार को यहां तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित महिला कांग्रेस के राष्ट्रीय सम्मेलन ‘प्रतिज्ञा उज्ज्वल भारत की’ के पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा श्री मोदी बार बार सवाल करते हैं कि कांग्रेस ने 70 साल में क्या किया जबकि इस दौरान और कई दलों की सरकार रही है लेकिन वह कांग्रेस से ही अक्सर सवाल पूछते हैं।

उन्होंने कहा “मोदी जी बोलते हैं- कांग्रेस ने 70 साल में क्या किया। हमने लोकतंत्र और संविधान को बचाकर रखा, इसलिए आप प्रधानमंत्री बन पाए। यदि कांग्रेस लोकतंत्र को बचाए नहीं रखते तो श्री मोदी देश के प्रधानमंत्री नहीं होते और वह गुजरात में ही रहते।कांग्रेस नेता ने कहा कि श्री मोदी के अगले साल भी लाल किला पर तिरंगा फहराने को लेकर हमला किया और कहा “मोदी जी ने कहा कि वह 2024 में भी 15 अगस्त को लाल किले पर तिरंगा फहराएंगे। मुझे लगता है कि वह तिरंगा तो जरुर फहराएंगे, लेकिन लाल किले पर नहीं, अपने घर पर फहराएंगे।

आश्चर्य की बात यह है कि श्री मोदी उस पार्टी के लिए यह बात कहते हैं जिस पार्टी ने देश के लिए कुर्बानी दी।”उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा देश की एकता के लिए काम किया है और पार्टी के शीर्ष नेताओं ने देश की एकता और अखंडता के लिए अपना सर्वोपरि बलिदान दिया है। उन्होंने कहा “देश को एकजुट रखने के लिए इंदिरा जी और राजीव जी ने अपने प्राणों का बलिदान दिया। कांग्रेस पार्टी के बड़े-बड़े नेताओं ने देश के लिए अपनी जान दी। भाजपा के पास कौन सा ऐसा नेता है।”श्री खडगे ने कहा कि कांग्रेस देश की जनता के लिए लगातार काम करती रही है।

कांग्रेस नेताओं को मणिपुर की चिंता है, इसलिए विपक्षी दलों का प्रतिनिधिमंडल वहां गया और पीड़ितों से मुलाकात कर उनकी समस्या को जाना लेकिन श्री मोदी देश के प्रधानमंत्री होने के बावजूद वहां नहीं जा रहे हैं। मणिपुर जल रहा है लेकिन प्रधानमंत्री को इसकी परवाह नहीं है।उन्होंने कहा कि कांग्रेस मणिपुर के हालात को लेकर चिंतित हैं, इसलिए संसद में श्री मोदी से आग्रह करते रहे कि संसद में आएं और इस बारे में कुछ बोलें लेकिन वह कुछ बोले नहीं, इसलिए विपक्षी दल अविश्वास प्रस्ताव लेकर आए ताकि वह संसद में अपनी बात कहें। उनका कहना था कि श्री मोदी मणिपुर को लेकर संसद के बाहर बोलते हैं और फिर थोड़ा लाल किला पर इस मुद्दे पर अपनी बात रखते हैं।

उन्होंने कहा कि मणिपुर जल रहा है लेकिन प्रधानमंत्री चुप हैं। मणिपुर के लिए वह जिस तरह का रुख दिखा रहे हैं, इसे देखकर कैसे उनसे देशहित में काम करने की उम्मीद की जा सकती है।कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि श्री मोदी ‘भारत तोड़ो’ पर विश्वास करते हैं, जबकि कांग्रेस नेता राहुल गांधी देश की एकता के लिए काम करते हुए भारत जोड़ो यात्रा निकालते हैं। श्री मोदी को जरा भी देश के लोगों की चिंता होती तो वह मणिपुर जाते और वहां जो अत्याचार हो रहा है, उसे रोकने के लिए प्रयास करते लेकिन उन्हें मणिपुर से या देश के आम आदमी की समस्या से कोई लेना – देना नहीं है। वह पार्टी के प्रचार के लिए मध्य प्रदेश जा रहे हैं, राजस्थान जा रहे हैं, छत्तीसगढ़ जा रहे हैं, क्योंकि इन राज्यों में चुनाव होना है लेकिन मणिपुर जल रहा है और वहां नहीं जा सकते।

उन्होंने राजनीति को जन सेवा का काम बताया और कहा, “ हम इस देश के लिए अपना योगदान दे रहे हैं, हम अपने लिए यहां नहीं आए हैं। राजनीति एक सेवा है। गांधी जी को क्या मिला। वह न इस देश के प्रधानमंत्री बने और न ही राष्ट्रपति, लेकिन अपना पूरा जीवन देश को समर्पित कर दिया, भारत को आजादी दिलाई। ”कृषि कानून को लेकर भी उन्होंने सरकार पर हमला किया और कहा, “ प्रधानमंत्री मोदी तीन कृषि कानून किसकी सलाह पर लाए थे। जवाब है- एक सॉफ्टवेयर कंपनी चलाने वाले बिजनेसमैन की सलाह पर। हां, आपने बिल्‍कुल ठीक पढ़ा।एक सॉफ्टवेयर कंपनी चलाने वाले बिजनेसमैन ने यह आइडिया दिया था। इतना ही नहीं, इस बिजनेसमैन ने आइडिया देने से पहले अडानी ग्रुप से सलाह ली। मतलब कृषि कानून लाने के लिए किसी अर्थशास्त्री, किसान संगठन से सलाह नहींली गई , बल्‍क‍ि अडानी ग्रुप जैसे कॉर्पोरेट से बात की गई। याद रहे… हर हाल में अपने मित्र रिपीट मित्र को फायदा पहुंचाने की प्रधानमंत्री मोदी की सनक ने 700 से ज्‍यादा किसानों की जान ले ली।

”उन्होंने महिला कांग्रेस की कार्यकर्ताओं का 2024 के चुनाव में मोदी सरकार को सत्ता से बाहर करने का आह्वान करतेहुए कहा, “ अखिल भारतीय महिला कांग्रेस का राष्ट्रीय सम्मेलन- ‘प्रतिज्ञा- उज्ज्वल भारत की’ सफल हो, ऐसी मेरी कामना है। इस आयोजन में दो दिनों तक चिंतन-मंथन होगा और आगामी लोकसभा-विधानसभा चुनावों की रणनीतिबनेगी। मेरा विश्वास है कि आपने जो वादा किया है, वह आगामी चुनावों में पूरा कर दिखाएंगे और मोदी सरकार कोसत्ता से बाहर करेंगे। ”महिला कांग्रेस नेता नीटा डिसूजा ने संगठन की महिला कार्यकर्ताओं की मेहनत की सरहाना करते हुए उन्हें 2024 के चुनाव में मोदी सरकार को बाहर करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि इस मौके पर जो एप जारी किया जा रहा है उसके माध्यम से महिला कार्यकर्ता अपने अपने क्षेत्र में किए जाने वाले कार्यों की जानकारी देंगी जिसको पार्टी अध्यक्षतक पहुंचाया जाएगा। (वार्ता)

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: