Varanasi

हाईटेक हुई ट्रैफिक पुलिस, पीओएस मशीन से डिजिटल पेमेंट

मौके पर जमा होगा समन शुल्क, समय और भाग दौड़ से मिलेगी निजात  

वाराणसी। शहर के प्रमुख चौराहों पर अब ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर तुरंत ही पीओएस ( पॉइंट आॅफ सेल) माशीन से चालान का भुगतान ले लिया जाएगा। पुलिस उपायुक्त यातायात डीके पुरी ने बताया कि वाराणसी कमिश्नरेट ट्रैफिक पुलिस ने नियमों का उल्लंघन करने वालों से डिजिटल तरीके से एटीएम के द्वारा मौके पर शमन शुल्क वसूलने की शुरूआत की है। इसके लिए यातायात निदेशालय से 60 ऐड भारतीय स्टेट बैंक का पीओएस मशीन कमिश्नरेट पुलिस को मिली है।

इन मशीनों में ई चालान एप इंस्टॉल है, जिसे चालनकर्ता को आवंटित यूजर आईडी और पासवर्ड के माध्यम से समन शुल्क मौके पर ले लिए जायेगा।  पांडेयपुर चौराहे पर टीआई सर्किल सारनाथ ने वाहनों का चालान शुल्क जमा भी करवाया गया है। पुलिस उपायुक्त यातायात ने बताया कि इस सुविधा से नियम तोड़ने वाले को मौके पर ही चालान जमा करने का विकल्प मिलेगा, जिससे समय की बचत होगी और शमन शुल्क जमा करने पर उसे गलती का एहसास भी होगा।

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: