Site icon CMGTIMES

सीएम योगी ने मां पाटेश्वरी थारू (वनवासी) छात्रावास का किया लोकार्पण

सीएम योगी ने मां पाटेश्वरी थारू (वनवासी) छात्रावास का किया लोकार्पण

सीएम योगी ने मां पाटेश्वरी थारू (वनवासी) छात्रावास का किया लोकार्पण

बलरामपुर । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार शाम दो दिवसीय दौरे पर बलरामपुर पहुंचे। मुख्यमंत्री ने यहां मां पटेश्वरी देवी के मंदिर में दर्शन पूजन कर प्रदेशवासियों के सुख समृद्धि की कामना की। सीएम योगी यहां मां पाटेश्वरी शक्तिपीठ मंदिर देवीपाटन में ब्रह्मलीन महंत योगी महेंद्रनाथ जी महाराज की 24वीं पुण्यतिथि के पावन अवसर पर श्री राम कथा के भव्य आयोजन में शामिल हुए।

सीएम योगी अयोध्या से हेलीकॉप्टर द्वारा मां पाटेश्वरी पब्लिक स्कूल, भवनियापुर-तुलसीपुर में बने हेलीपैड पर पहुंचे। इसके बाद वह शाम को देवीपाटन मंदिर पहुंचे। इस अवसर पर मंदिर के महंत मिथिलेश नाथ योगी और विधायक कैलाशनाथ शुक्ल ने उनका स्वागत किया। उन्होंने यहां बलरामपुर फाउंडेशन की ओर से सीएसआर फंड से निर्मित मां पाटेश्वरी थारू (वनवासी) छात्रावास का लोकार्पण किया, साथ ही बच्चों में वस्त्रों का वितरण किया।

इस अवसर पर बलरामपुर चीनी मिल्स के अध्यक्ष विवेक सरावगी, बलरामपुर फाउंडेशन की न्यासी अवंतिका सरावगी, डीएम पवन अग्रवाल, एसपी विकास कुमार, एडीएम प्रदीप कुमार, एएसपी नम्रिता श्रीवास्तव, डीपीआरओ श्रेया उपाध्याय सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। सीएम के आगमन को लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रही।

महाकुंभ :पीएम मोदी से पहले प्रयागराज पहुंचेगा ‘निषादराज’

Exit mobile version