UP Live

अयोध्या धाम में सीएम योगी ने की गौसेवा, पौधरोपण से दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को अयोध्या के एक दिवसीय दौरे में व्यस्त कार्यक्रम के बीच गौसेवा और पौधरोपण के लिए भी निकाला समय

  • श्रीराम गौशाला समिति की कारसेवकपुरम स्थित गौशाला में पहुंचकर सीएम योगी ने की गौसेवा
  • कारसेवकपुरम कैंपस में ही पौधरोपण कर सीएम योगी ने पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश

अयोध्या । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को अयोध्या के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे। यहां विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के साथ ही सीएम योगी ने गौसेवा और पौधरोपण के लिए भी वक्त निकाला। अपने व्यस्त कार्यक्रम के बीच भी सीएम योगी ने कारसेवकपुरम परिक्रमा मार्ग पर स्थित श्रीराम गौशाला समिति की गौशाला में गौसेवा की।

उन्होंने यहां गायों को पुचकारा और उन्हें अपने हाथों से चारा खिलाया। इसके उपरांत उन्होंने कारसेवकपुरम कैंपस में ही पौधरोपण करके पर्यावरण संरक्षण का भी संदेश दिया। उल्लेखनीय है कि सीएम योगी के विजन अनुसार राज्य सरकार द्वारा गौ संरक्षण के साथ ही पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधरोपण के विभिन्न कार्यक्रम संचालित हैं। इनको लेकर जागरूकता प्रसार के लिए भी कई प्रकार के प्रयास किए जा रहे हैं। वैसे, सीएम योगी खुद भी इन कार्यक्रमों में रुचि लेते हैं और समाज के सामने उदाहरण प्रस्तुत करने का कार्य करते हैं।

शिक्षक दिवस:गुरुकुल के गुरु-शिष्य की परंपरा की मिसाल है गोरक्षपीठ

सीएम योगी ने रामलला के श्रीचरणों में झुकाया शीश, हनुमानगढ़ी में भी लगाई हाजिरी

सीएम योगी ने कहा: अयोध्या धाम और तमिलनाडु का एक विशेष रिश्ता है जो हजारों वर्षों की परंपरा को दर्शाता है

 

BABA GANINATH BHAKT MANDAL  BABA GANINATH BHAKT MANDAL

Related Articles

Back to top button