सफल अभ्यर्थियों ने एक स्वर से कहा- ईमानदारी से नौकरी मिली, ईमानदारी से न्याय दिलाएंगे
लखनऊ : उत्तर प्रदेश पुलिस सिपाही भर्ती का फाइनल परिणाम होली से ठीक पहले जारी हो गया। इसके सफल अभ्यर्थियों ने इसका श्रेय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को दिया। इन लोगों ने कहा कि परीक्षा परिणाम के जरिये सीएम योगी ने होली से पहले ही जीवन में ‘खुशियों का रंग’ भर दिया। सबने विश्वास दिलाया कि जिस ईमानदारी से नौकरी पाई है, उसी ईमानदारी से पीड़ित को न्याय दिलाएंगे। साथ ही मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप कानून का राज भी स्थापित रखेंगे।
मुख्यमंत्री जी का आभार, पुलिस भर्ती के पद निकाले
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी का बहुत आभारी हूं, क्योंकि होली के मौके पर उन्होंने हमें व परिवार को बहुत खुशियां दी हैं। मैं मध्यम वर्ग से हूँ। मेरे पिता जी मजदूरी करते हैं। जॉब के साथ पिछले चार-पांच साल से तैयारी कर रहा था। अब जाकर मुख्यमंत्री जी की निष्पक्ष कार्यशैली की वजह से लिस्ट में मेरा नाम आया है। बहुत मेहनत से तैयारी की है। मुख्यमंत्री जी ने पुलिस भर्ती के 60244 पद निकाले। इसके लिए उनका आभार। माता-पिता, मुख्यमंत्री जी को सफलता का श्रेय देता हूं।
मुकेश कुमार, रामपुर
योगी जी की वजह से सुचारू रूप से संपन्न हुई परीक्षा
योगी जी को धन्यवाद, क्योंकि उन्होंने भर्ती निकाली और उसे निष्पक्ष तरीके से पूरा किया। होली से पहले ही चयन की खुशखबरी मिली। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की वजह से सभी कार्य सुचारू रूप से संपन्न हुआ।
अभिषेक शर्मा, इटावा
होली पर योगी जी ने बहुत बड़ा तोहफा दिया
होली पर योगी जी ने बहुत बड़ा तोहफा दिया है, जिससे हमारी खुशियां दोगुनी हुई हैं। इसके लिए योगी सरकार का बहुत आभार व्यक्त करते हैं। चयन के लिए काफी मेहनत करना पड़ा। सुबह- शाम पढ़ाई पर ही ध्यान रहा। सफलता का श्रेय गुरु, माता-पिता व अभिभावकों को देता हूँ। गुरु जी ने मेरी काफी सहायता की, जिससे इस मुकाम पर आए हैं। हम बिना भेदभाव पूरी ईमानदारी से कार्य करेंगे।
अजय कुमार, रामपुर
होली के पहले प्रदेश सरकार ने दी खुशी
मैं सफलता का श्रेय माता-पिता, गुरुजनों, भाई आशुतोष मिश्र व दोस्तों को देता हूँ। जिन्होंने मेरा हौसला बढ़ाए रखा और समय-समय पर मेरा मार्गदर्शन भी किया। अभ्यर्थी मेरिट सूची का इंतजार कर रहे थे। प्रदेश सरकार का आभार कि होली के ठीक पहले हमें यह खुशी दी है। उम्मीद है कि जल्द ही ट्रेनिंग आदि कार्य शुरू हो जाएगा।
अभिषेक मिश्रा, श्रावस्ती
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा आरक्षी नागरिक पुलिस के 60244 पदों पर सीधी भर्ती-2023 के अन्तर्गत दिनांक 23, 24, 25, 30 व 31 अगस्त 2024 को सम्पन्न लिखित परीक्षा के उपरान्त अभिलेखों की संवीक्षा एवं शारीरिक मानक परीक्षण तथा शारीरिक दक्षता परीक्षा में सफल पाये गये अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा में प्राप्त प्रसामान्यीकृत अंको (Normalized Score) के श्रेष्ठताक्रम एवं आरक्षण के लम्बवत एवं क्षैतिज नियमों के अनुसार, विज्ञापित रिक्तियों के सापेक्ष चयनित 60,244 अभ्यर्थियों की समेकित एवं श्रेणीवार चयन सूचियां एवं तत्संबंधी विज्ञप्ति बोर्ड की वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जारी कर दी गई है । समस्त प्रतिभागियों को शुचितापूर्ण एवं पारदर्शितापूर्ण भर्ती परीक्षा को आयोजित करने में सहयोग के लिए आभार एवं होली की हार्दिक शुभकामनाएं। सफल अभ्यर्थियों को बोर्ड हार्दिक बधाई देता है। अभ्यर्थी अपना परिणाम नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करके देख सकते हैं – ctcp24.com/uppbpbcst23/ho
-परीक्षा नियंत्रक
उ० प्र० पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड लखनऊ l
https://x.com/upprpb/status/1900089609872412948?