Site icon CMGTIMES

साधु-संतों व धर्माचार्यों से मिले सीएम, जाना कुशलक्षेम

सीएम ने सरयू अतिथि गृह में की मुलाकात, समस्याएं भी पूछीं

अयोध्या : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने अयोध्या दौरे के पहले दिन अपने व्यस्ततम प्रशासनिक कार्यक्रमों के बीच साधु-संतों व धर्माचार्यों से भी मुलाकात की। सीएम योगी आदित्यनाथ ने सरयू अतिथि गृह में मंगलवार रात साधु-संतों व धर्माचार्यों से भी मुलाकात के दौरान उनका कुशलक्षेम जाना। इसके बाद सीएम सभी संतों से व्यक्तिगत रूप से मुखातिब हुए। सीएम ने संतों से उनकी समस्याएं भी पूछीं। साधु-संतों ने भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समक्ष अपनी बातें रखीं। सीएम ने साधु-संतों संग रात्रिभोज भी किया।

इस दौरान दशरथ महल के महंत बिंदु गद्याचार्य देवेंद्र प्रसादाचार्य, धर्मदास जी महाराज, राजकुमार दास, कमल नयन दास, महंत रामदास, महंत अवधेश दास, महापौर गिरीश पति त्रिपाठी, शशिकांत दास, विधायक वेदप्रकाश गुप्त आदि मौजूद रहे।

अयोध्या पहुंचे मुख्यमंत्री ने रामलला के चरणों में झुकाया शीश

संवाद व समन्वय से समस्याओं का निराकरण करें अफसरः सीएम योगी

राम मंदिर आंदोलन को धार देने वाले ब्रह्मलीन परमहंस रामचंद्र दास की मूर्ति का अनावरण करेंगे सीएम

Exit mobile version