गंगा यात्रा के दौरान सफाई, यातायात व्यवस्था को दुरुस्त रखा जाए – डॉ तिवारी

वाराणसी, जनवरी । उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं धर्मार्थ कार्य राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉक्टर नीलकंठ तिवारी ने 28 जनवरी को काशी में आ रही गंगा यात्रा कार्यक्रम को पूरी भव्यता एवं सुव्यवस्थित तरीके से संपन्न कराए जाने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया है। बताया कि 28 जनवरी को 11:45 बजे गंगा यात्रा गाजीपुर के रास्ते वाराणसी की सीमा में रजवाड़ी में प्रवेश करेगा। जहां पर गंगा यात्रियों का भव्य स्वागत होगा। इसके पश्चात गंगा यात्रा भन्दाहा कला, कैथी, मोलनापुर, चंद्रावती, बहरामपुर, गौरव उपरवार, चौबेपुर, बनकट, शाहपुर, पनिहारी, नरपतपुर, उमरहा होते हुए विकासखंड चिरईगांव के रिंग रोड चौराहा पहुंचेगी। यहां पर सनदहा चौराहे पर स्वागत समारोह होगा। तत्पश्चात रिंग रोड अंडर पास होते हुए सारनाथ से हवेलिया चौराहा होते हुए आरटीओ तिराहा होते हुए पहाड़िया मंडी से काली माता मंदिर होते हुए फ्लाईओवर से पुलिस लाइन चौराहा होते हुए सांस्कृतिक संकुल- चौकाघाट होते हुए राजघाट के भइसासुर घाट पर गंगा यात्रा पहुंचेगी और यहां पर भैसासुर घाट पर गंगा की स्वच्छता, निर्मलता एवं अविरलता के प्रति लोगों में जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से 2:00 बजे से 3:30 बजे तक जनसभा आयोजित किया गया है।
मंत्री डॉक्टर नीलकंठ तिवारी सोमवार को कमिश्नरी ऑडिटोरियम सभागार में 28 जनवरी को काशी आ रही एवं 29 जनवरी को काशी से चुनार के रास्ते मिर्जापुर जा रही गंगा यात्रा के तैयारी कार्यक्रम की विस्तार से समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने बताया कि 28 जनवरी को सायं 5:15 बजे सर्किट हाउस से प्रस्थान कर गंगा यात्रा के सदस्य 5:45 बजे दशाश्वमेधघाट पर पहुंचकर गंगा आरती कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। गंगा यात्रा 29 जनवरी को प्रातः 8:00 सर्किट हाउस से प्रस्थान कर चौकाघाट सिगरा होते हुए अस्सी घाट पहुंचेगी और 8:45 से 9:15 बजे तक अस्सी घाट पर सुबह बनारस द्वारा आयोजित अर्चन कार्यक्रम में शामिल होने के पश्चात 9:15 बजे अस्सी घाट से जल मार्ग द्वारा गंगा यात्रा रामनगर किला चौक पहुंचेगी। रामनगर किला चौक पर 9:45 बजे गंगा यात्रा का स्वागत होगा। तत्पश्चात 10:15 बजे रामनगर चौक से सिंघापुर तिराहा से होते हुए गंगा यात्रा अखरी चौराहा पहुंचेगी तथा यहां पर भी गंगा यात्रा का स्वागत किया जाएगा। तत्पश्चात 10:50 बजे गंगा यात्रा अखरी से बछाव सड़क मार्ग द्वारा पहुंचेगी तथा बच्चों में भी गंगा यात्रा का भव्य स्वागत किया जाएगा। इसके बाद गंगा यात्रा 11:15 बजे बछाव से द्वारा चुनार के लिए प्रस्थान करेगी। मंत्री डॉक्टर नीलकंठ तिवारी ने गंगा यात्रा में लगाए गए अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि वे अपने दायित्वों का पूरी तत्परता एवं संवेदनशीलता के साथ निर्वहन करें। किसी भी स्तर पर कोई लापरवाही एवं शिथिलता न बरती जाए। उन्होंने गंगा घाटों के साथ-साथ पूरे नगर की चाक-चौबंद सफाई व्यवस्था सुनिश्चित कराए जाने हेतु नगर आयुक्त को निर्देशित किया। इसके अलावा गंगा यात्रा को शहर से गुजरने के दौरान यातायात व्यवस्था सामान्य बनाए रखने पर विशेष जोर देते हुए उन्होंने एसपी ट्रैफिक को निर्देशित किया कि जनसामान्य को भी किसी भी प्रकार की परेशानी न होने पाए।
बैठक में जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी, नगर आयुक्त गौरांग राठी, मुख्य विकास अधिकारी मधुसूदन हुलगी के अलावा भाजपा जिला अध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा, भाजपा महानगर अध्यक्ष विद्यासागर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Exit mobile version