Site icon CMGTIMES

वारंटी पकड़ने गयी पुलिस से झड़प, मुकदमा दर्ज

बड़ागांव,वाराणसी। बड़ागांव थाना क्षेत्र के कुड़ी गांव में बुधवार की रात वारंटी पकड़ने गयी पुलिस टीम के साथ परिजनों ने झड़प की और मौका देख अभियुक्त को भगा दिया। इस मामले में उप निरीक्षक इंद्रसेन पटेल ने पांच परिजनों के विरुद्ध सरकारी काम में बाधा पहुंचाने का मुकदमा दर्ज कराया।

जानकारी के अनुसार न्यायालय के आदेश पर कुंडी गांव में उप निरीक्षक पुलिस टीम के साथ वारंटी करन तिवारी की गिरफ्तारी करने पहुंचे थे। एससीएसटी सहित अन्य धाराओं में करन तिवारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज था। पुलिस यहां पहुंचकर आवाज लगायी तो घर के सदस्य समरनाथ, सुजीत,भीम,छोटू,अंशु और घर की अन्य महिलाओं ने पुलिस को रोक दिया और वारंटी को भगा दिया।

Exit mobile version