Site icon CMGTIMES

नागरिकता कानून – नेपाल में विरोध-प्रदर्शन शुरू

महराजगंज। नेपाल की सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी ने भारतीय विवाहित महिलाओं को शादी के 7 साल बाद नागरिकता देने के कानून के फैसले को आगे बढ़ाते हुए रविवार को संसदीय समिति से बहुमत से पारित कर दिया है। नेपाल की विपक्षी पार्टियों के तमाम दलील और विरोध को खारिज करते हुए सत्तारूढ़ दल ने नागरिकता संबंधी विवादास्पद कानून बनाने की प्रक्रिया को आगे बढा दिया है। हालांकि इस कानून के खिलाफ नेपाल में विरोध-प्रदर्शन शुरू हो गया है। मधेश क्षेत्र से आने वाले सांसद,नेता कर्याकर्ता ने भी सरकार के इस फैसले का विरोध किया है। इसके बावजूद नेपाल की ओली सरकार अगले दो दिनों में इसे संसद से पारित कराने की तैयारी में है.

Exit mobile version