Sports

आने वाले समय में दुद्धी की पहचान खेल नगरी के रूप में भी की जायेगी – हरीराम चेरो

14वां इंटर स्टेट बैडमिंटन टूर्नामेंट का हुआ भव्य उद्घाटन

दुद्धी, सोनभद्र- दुद्धी जैसे छोटे से कस्बे में विभिन्न खेलों का अनवरत आयोजन स्वस्थ्य मानसिकता का परिचायक है। इससे स्वस्थ्य युवा भारत की परिकल्पना की जा सकती है। उक्त बातें क्षेत्रीय विधायक हरिराम चेरो ने रविवार की शाम स्थानीय टीसीडी क्रीड़ांगन पर आयोजित 6 दिवसीय बैडमिंटन टूर्नामेंट के उद्घाटन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि कही। उन्होंने कहा कि अभी क्रिकेट का टूर्नामेंट सम्पन्न हुआ है उसके तत्काल बाद बैडमिंटन का आयोजन हो रहा है जबकि कुश्ती और फुटबाल का टूर्नामेंट आने वाले दिनों में किया जाना प्रस्तावित है।इससे प्रतीत होता है कि आने वाले समय मे दुद्धी को खेल नगरी के नाम से भी जाना जायेगा। यह समाज में रहने वाले युवाओं के विकास का मार्ग प्रशस्त करेगा। मुझे भी ऐसे कार्यक्रमों में आने पर बेहद खुशी महसूस होती है। आयोजन समितियों को आर्थिक से लेकर हर प्रकार की मदद के लिए मैं हमेशा तैयार हूँ।

समारोह की अध्यक्षता कर रहे चैयरमैन राजकुमार अग्रहरि ने कहा कि नगर में विभिन्न प्रकार के खेलों का आयोजन समाज के युवाओं की दशा और दिशा दोनों बदलेगी, ऐसा मेरा विश्वास है। खेलों के आयोजन में जनप्रतिनिधियों व नागरिकों की सहभागिता एक अनुकरणीय कदम है, इसे निरंतर बनाये रखे जाने की आवश्यकता है। इसके पूर्व आयोजन समिति के अध्यक्ष अवधेश जायसवाल और सचिव अनूप कुमार डायमंड ने कमेटी के पदाधिकारियों के साथ मुख्य अतिथि सहित अन्य अतिथियों का माल्यापर्ण व बैच अलंकरण कर स्वागत किया, तत्पश्चात विधायक हरिराम चेरो ने फीता काटकर इनामी बैडमिंटन प्रतिस्पर्धा की औपचारिक शुभारंभ की। प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच प्रशासन बनाम अधिवक्ता संघ के बीच खेला गया।

प्रशासन की तरफ से एसडीएम रमेश कुमार व सीओ डॉ. रामआशीष यादव तथा अधिवक्ता संघ की ओर से प्रेमचंद यादव व कृष्ण मुरारी पांडेय ने प्रतिभाग किया। तीन सीटों के इस मैच में अधिवक्ता संघ ने 21-17, 18-21 व 21-18 से अपने नाम कर लिया। प्रतियोगिता के प्रथम औपचारिक मैचों में ओबरा के अमरजीत & पार्टनर ने सिद्धार्थराय & पार्टनर को 21-16, 19-21, 21-13 से हराया। दूसरे मैच में दुद्धी के चंदू & पार्टनर ने विशाल जायसवाल & पार्टनर को बेस्ट आफ थ्री के सेट में हराया। तीसरा मैच दुद्धी के ऋतिक & पार्टनर और फैजुल्लाह & पार्टर के बीच खेला गया जिसमें ऋतिक & पार्टनर ने लगातार 2 सेट जीता। चौथे मैच में दुद्धी के अर्सलान & पार्टनर ने विद्वांशु & पार्टनर को लगातार 2 सेटों में पराजित किया। मैच में निर्णायक की भूमिका सलीम खान ने निभाई। समारोह का सफल संचालन मु.शमीम अंसारी ने किया। इस अवसर पर नितिन जी, वन्य जीव बोर्ड के सदस्य श्रवण जी,संतोष जायसवाल, जिला पंचायत सदस्य मानसिंह गोंड़, अवधनारायण यादव, गोपालदास जायसवाल, रामपाल जौहरी, राकेश श्रीवास्तव,धर्मेंद्र सिंह, अनिल जायसवाल, बालकृष्ण जायसवाल, डॉ केके चौरसिया, नीरज जायसवाल, संतोष कुमार एडवोकेट, राजेश निषाद, दीपक जौहरी, विद्यासागर जायसवाल सहित भारी संख्या में दर्शक मौजूद रहे।

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: