Politics

जदयू को नुकसान पहुंचाना था मेरा लक्ष्य : चिराग पासवान

पटना : लोजपा नेता चिराग पासवान ने बुधवार को बिहार विधानसभा चुनाव में जदयू के खिलाफ उम्मीदवारों को मैदान में उतारने के अपने फैसले का बचाव करते हुए कहा कि वह भाजपा को फायदा पहुंचाना चाहते हैं और नीतीश कुमार की जद (यू) को नुकसान पहुंचाना चाहते हैं और इसमें सफल रहे। चिराग ने यह भी स्पष्ट किया कि अगर जेडीयू को कम सीटें मिलती हैं, तो भी एनडीए नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाने का फैसला करता है, तो वह बिहार में उस सरकार का समर्थन नहीं करेंगे।

लोजपा नेता ने संवाददाताओं से कहा, `हमने पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि न तो महागठबंधन और न ही नीतीश कुमार हमें स्वीकार करेंगे।` लोजपा की वजह से चुनावों में जद (यू) के नुकसान के बारे में एक सवाल के जवाब में, चिराग पासवान ने कहा, `आंकड़े बताते हैं कि ऐसी कई सीटें हैं, जिन पर जदयू लोजपा के कारण हारी है।`

हमने शुरू से कहा है कि भाजपा को लाभ पहुंचाना और जदयू को नुकसान पहुंचाना हमारा उद्देश्य है और यह बात किसी से छिपी नहीं थी। `एक संवाददाता सम्मेलन में, चिराग ने कहा` इसके साथ ही हम चाहते थे कि लोजपा बेहतर प्रदर्शन करे और हम सीटों के अनुसार ऐसा नहीं कर सकते थे। लेकिन इस चुनाव में पार्टी का जनाधार मजबूत हुआ है और हम 2025 में मजबूती से उतरेंगे। `

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: