जेनेवा : चीन में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने चीनी प्रतिनिधियों के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक की जिसमें बीजिंग से कोरोना वायरस विरोधी और अधिक उपाय व पारदर्शिता अपनाने की अपील की।डब्ल्यूएचओ के अनुसार, बैठक में चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग और राष्ट्रीय रोग नियंत्रण और रोकथाम प्रशासन के अधिकारियों ने भाग लिया।डब्ल्यूएचओ ने शुक्रवार के एक बयान में कहा,“डब्ल्यूएचओ ने चीन से वायरल अनुक्रमण, नैदानिक प्रबंधन और प्रभाव मूल्यांकन को मजबूत करने का आह्वान किया और साथ ही इन क्षेत्रों में समर्थन प्रदान करने की इच्छा व्यक्त की।
चीनी वैज्ञानिकों को कोविड-19 नैदानिक प्रबंधन नेटवर्क सहित डब्ल्यूएचओ के नेतृत्व वाले कोरोना विशेषज्ञ नेटवर्क में अधिक निकटता से जुड़ने के लिए आमंत्रित किया गया है।”संगठन ने आगामी तीन जनवरी को एक कोरोनावायरस तकनीकी सलाहकार समूह की बैठक में वायरल अनुक्रमण पर विस्तृत डेटा प्रस्तुत करने के लिए चीनी वैज्ञानिकों को आमंत्रित किया।डब्ल्यूएचओ ने कहा,“डब्ल्यूएचओ ने फिर से महामारी विज्ञान की स्थिति पर विशिष्ट और वास्तविक समय के डेटा को नियमित रूप से साझा करने के लिए कहा।
विशेषकर अधिक आनुवंशिक अनुक्रमण डेटा, अस्पताल में भर्ती होने सहित रोग के प्रभाव पर डेटा, गहन देखभाल इकाई (आईसीयू) में प्रवेश और मृत्यु तथा विशेष रूप से कमजोर लोगों व 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों में टीकाकरण एवं टीकाकरण की स्थिति पर डेटा साझा करने का भी सुझाव दिया।”शुक्रवार को, फ्रांस और ब्रिटेन दोनों ने घोषणा की कि चीन से आने वाले यात्रियों को अगले सप्ताह से नकारात्मक कोविड-19 जांच परिणाम प्रस्तुत करने की आवश्यकता होगी।
इससे पहले बुधवार को,अमेरिका सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (सीडीसी) ने कहा कि पांच जनवरी से, अमेरिका को चीन से आने वाले अंतर्राष्ट्रीय यात्रियों को देश में प्रवेश करने से पहले कोविड-19 के लिए नकारात्मक परीक्षण करने की आवश्यकता होगी। इटली और स्पेन के साथ-साथ कई अन्य देशों ने भी चीन में कोरोनो वायरस के मामलों में वृद्धि के बीच एहतियाती कदम उठाए हैं, जहां दिसंबर की शुरुआत में कठोर कोरोना प्रतिबंधों में ढील दी गई थी।(वार्ता)
ब्रिटेन में चीन से आने वाले यात्रियों के लिए कोविड परीक्षण जरुरी
चीन से ब्रिटेन आने वाले यात्रियों को इंग्लैंड पहुंचने के लिए उड़ान में सवार होने से पहले कोरोना वायरस निगेटिव रिपोर्ट दिखानी होगी। ब्रिटेन के स्वास्थ्य एवं सामाजिक देखभाल विभाग ने यह जानकारी दी है।स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार को एक बयान में कहा, “ पांच जनवरी से चीन से इंग्लैंड आने वाले यात्रियों को उडान भरने से से दो दिन पहले कोविड-19 की निगेटिव रिपोर्ट दिखानी जरूरी होगी। चीन में हालांकि स्कॉटलैंड, वेल्स या उत्तरी आयरलैंड के लिए कोई सीधी उड़ान नहीं है, हम यह सुनिश्चित करने के लिए विकसित देशों के साथ काम कर रहे हैं कि इसे जल्द से जल्द पूरे ब्रिटेन में लागू किया जाए।”
विभाग की ओर से जारी बयान के अनुसार नए वेरिएंट की निगरानी के लिए चीन से इंग्लैंड पहुंचने वाले यात्रियों के नमूने का कोविड-19 के लिए परीक्षण किया जाएगा। स्वास्थ विभाग ने कहा, “ब्रिटेन की स्वास्थ्य सुरक्षा एजेंसी आठ जनवरी से निगरानी शुरू कर रही है, जिसमें चीन से इंग्लैंड आने वाले यात्रियों का विमान से उतरने के बाद कोविड परीक्षण किया जाएगा।”इससे पहले शुक्रवार को फ्रांस ने भी घोषणा की कि चीन से एक जनवरी से फ्रांस जाने वाले सभी विमान यात्रियों को अपनी कोरोना निगेटिव रिपोट दिखाने की जरुरत है और यात्रियों के हवाई अड्डे पहुंचने पर फिर से परीक्षण किया जाएगा।
फ्रांस के परिवहन मंत्री क्लेमेंट ब्यून के अनुसार, चीन से आने वाली सभी उड़ानों में फेस मास्क अनिवार्य होगा।अमेरिकी रोग नियंत्रण और रोकथाम के लिए केंद्र (सीडीसी) ने बुधवार को कहा कि पांच जनवरी से चीन से अमेरिका आने वाले अंतर्राष्ट्रीय यात्रियों को देश में प्रवेश करने से पहले कोविड-19 की निगेटिव रिपोर्ट दिखानी होगी और पहुंचने पर कोरोना परीक्षण कराना जरुरी होगा।इसके अलावा इटली और स्पेन के साथ-साथ कई अन्य देशों ने भी चीन में कोरोनो वायरस फिर से फैलने के बीच एहतियाती कदम उठाए हैं, जहां दिसंबर की शुरुआत में कोरोना की पाबंदियों पर ढील दी गयी थी।
चीन से फ्रांस आने वाले लोगों के लिए कोविड परीक्षण अनिवार्य
अगले महीने से चीन से फ्रांस आने वाले सभी विमान यात्रियों को कोविड-19 निगेटिव जांच रिपोर्ट पेश करनी तथा आगमन पर फिर से जांच करानी अनिर्याव होगी।फ्रांस के परिवहन मंत्री क्लेमेंट ब्यून ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा, “एक जनवरी से चीन से आने वाले यात्रियों पर सैनिटरी उपाय लागू किए गए हैं। इसके तहत उनके फ्रांस आने के लिए 48घंटे पहले की कोविड निगेटिव रिपोर्ट पेश करनी तथा आगमन पर फिर से कोविड-19 जांच कराना अनिवार्य होगा।”उन्होंने कहा कि चीन से आने वाली सभी उड़ानों में मास्क अनिवार्य होगा।उल्लेखनीय है कि चीन में कोरोना वायरस मामलों में वृद्धि के बावजूद वहां की सरकार सख्त कोविड-19 प्रतिबंधों में ढील के मद्देनजर एहतियातन यह उपाय किये गये है।
देश में कोरोना के 44 और सक्रिय मामले बढ़े
देश में पिछले 24 घंटों के दौरान 14 राज्यों में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के 44 सक्रिय मामले बढ़े है। इसी के साथ ही सक्रिय मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 3,653 हो गई हैं।केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने शनिवार को बताया कि सुबह सात बजे तक 220.10 करोड़ से अधिक टीके दिये जा चुके हैं।देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 226 नये मामले सामने आये है तथा इस संक्रमण से 179 लोग मुक्त हुए हैं, जिससे इस महामारी से अब तक निजात पाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 4,41,44,029 हो गयी है और देश में स्वस्थ होने की दर 98.80 प्रतिशत है।राहत की बात यह रही कि इस दौरान इस महामारी से देश में कोई मौत नहीं हुई है।
दैनिक संक्रमण दर 0.12 प्रतिशत तथा सक्रिय मामलों की दर 0.01 प्रतिशत है।केरल में 37 सक्रिय मामले बढ़ने पर, यहां सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 1,429 हो गयी है। कोरोना महामारी से उबरने वालों की संख्या बढ़कर 67,55,401 हो गई है और मृतकों की संख्या 71,555 पर बरकरार है।कर्नाटक में कोरोना संक्रमण के 17 सक्रिय मामले बढ़ने से कुल संख्या 1,324 हो गयी है। इससे निजात पाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 40,30,363 तक पहुंच गयी है और मृतकों का आंकड़ा 40,307 पर स्थिर है।महाराष्ट्र में चार सक्रिय मामले बढ़कर 172 हो गये है। इस दौरान 14 लोगों के स्वस्थ होने के बाद इससे निजात पाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 79,88,044 तक पहुंच गयी है।
राज्य में मृतकों की संख्या 1,48,417 है।तमिलनाडु में कोरोना संक्रमण के छह सक्रिय मामले बढ़े हैं, जिससे अब सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 74 हो गयी है। इस बीमारी से निजात पाने वालों की संख्या 35,56,292 हो गयी है। राज्य में मृतकों की संख्या 38,049 पर बरकरार है।बिहार में एक सक्रिय मामला बढ़ने से इसकी कुल संख्या बढ़कर 24 हो गयी है। इस महामारी से ठीक होने वालों की कुल संख्या 839062 तक है और मृतकों का आंकड़ा 12302 है।केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में कोरोना के 22 सक्रिय मामले है और इसी अवधि में इस महामारी से निजात पाने वालों की संख्या पहले से बढ़कर 474610 तक पहुंच गयी है। मृतकों की संख्या 4785 पर स्थिर है।
इसके अलावा गुजरात, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में दो-दो सक्रिय मामले तथा आंध्र प्रदेश, चंड़ीगढ़, मध्यप्रदेश, पश्चिम बंगाल में करोना के एक-एक सक्रिय मामले सामने आये।राहत की बात यह रही है कि इस दौरान अंडमान,अरुणाचल प्रदेश, असम, दादर एवं नागर हवेली, दमन एवं दीव, लद्दाख, लक्षद्वीप, मिजोरम, मेघायल, नागालैंड, मणिपुर, पंजाब, सिक्कम तथा त्रिपुरा में कोरोना का एक भी सक्रिय मामला सामने नहीं आया है।