National

जौनपुर : घोर परिवारवादियों ने पूर्वांचल को अपने हाल पर छोड़ दिया था : प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में जीत का भरोसा व्यक्त करते हुये कहा कि भाजपा उप्र में शासन करने के लिए नहीं बल्कि बिना किसी भेदभाव के लोगों की सेवा करने आई है। भाजपा चाहती है कि लाभार्थियों को बिना बिचौलियों के योजनाओं का लाभ मिले।भाजपा के वरिष्ठ नेता और प्रधानमंत्री मोदी ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश के जौनपुर में भाजपा उम्मीदवारों के समर्थन में चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि पांच चरणों के मतदान ने सूबे में भाजपा गठबंधन की सरकार बनाना तय कर दिया है। आज छठे चरण में भी भाजपा के पक्ष में जमकर मतदान हो रहा है। समाजवादी पार्टी पर परिवारवादी को लेकर हमला करते हुये कहा कि घोर परिवारवादियों ने पूर्वांचल के लोगों को अपने हाल पर जीने पर छोड़ दिया था। घोर परिवारवादियों ने पूरी कोशिश की थी कि प्रदेश जात-पात में बंट जाए लेकिन यहां की जनता ने घोर परिवारवादियों की चालाकी को समझ लिया आज उप्र एकजुट और एकमत खड़ा हो गया है।

केंद्र की योजनाओं से पूर्वोंचल को वंचित रखने को लेकर पूर्ववर्ती अखिलेश सरकार पर निशाना साधते हुये प्रधानमंत्री ने कहा कि योगी सरकार ने जौनपुर में 30 हजार घरों को मंजूरी दी, जबकि घोर परिवारवादियों ने केवल मात्र एक घर को मंजूरी दी। उन्होंने कहा कि उन्हें गरीब के जीवन की परवाह नहीं थी वह तो केवल अपनी तिजोरी भरने में लगे थे। प्रधानमंत्री ने कहा, “जहां घोर परिवारवादियों ने जौनपुर के गरीबों के लिए सिर्फ 1 आवास स्वीकृत किया था, उसी जौनपुर शहर के लिए भाजपा सरकार ने गरीबों के लिए 30,000 आवास स्वीकृत किए। जो 30,000 घर हमने स्वीकृत किए, उनमें से 15,000 तो बन चुके हैं।”

प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि इन घोर परिवारवादियों ने जिस पूर्वांचल को दिमागी बुखार का कहर भुगतने के लिए छोड़ दिया था। वहां आज मेडिकल कॉलेजों के नेटवर्क तैयार हो रहा है।प्रधानमंत्री ने कहा कि भाजपा का लक्ष्य योजनाओं का लाभ बिना भेदभाव के गरीब से गरीब तक पहुंचाना है। इसका कारण नीति, नीयत, निष्ठा और नेतृत्व में अंतर का है। भाजपा की नीयत सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास। भाजपा की नीति है जो भी योजनाएं बने वो हर लाभार्थी तक पहुंचे और बिना बिचौलिए के पहुंचे। कोरोना टीकाकरण पर भ्रम फैलाने को लेकर विपक्ष पर निशाना साधते हुये कहा कि पिछले पांच चरणों में जनता ने इनका पत्ता साफ कर दिया है। घोर परिवारवादी कभी गरीब का भला नहीं कर सकते।(हि.स.)

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: