UP Live

चिल्ड्रेन फ्रेंडली शौचालय तीन वर्षों में भी नहीं हुआ पूर्ण

जनवरी 2018 से लगभग 2.50 लाख रुपये से इस शौचालय का निर्माण कराया जा रहा था लेकिन अभी तक है अधूरा

महराजगंज। विकास खंड मिठौरा क्षेत्र के ग्राम सभा पिपरा कल्याण में समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित डा. भीमराव अंबेडकर प्राथमिक विद्यालय में वर्ष 2018 के जनवरी माह में शासन द्वारा ग्राम पंचायत को चिल्ड्रेन फ्रेंडली शौचालय निर्माण के लिए लगभग 2.50 लाख धन अवमुक्त कराया गया और कार्य भी शुरू हुआ है लेकिन वह आज तक पूर्ण नही हो सका।इस प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य जगदीश प्रसाद गुप्ता ने बताया कि इस विद्यालय में चिल्ड्रेन फ्रेंडली शौचालय निर्माण के लिए शासन से धन आया और ग्राम पंचायत से इसका निर्माण वर्ष 2018 के जनवरी माह में शुरू भी हुआ लेकिन आधा अधूरा काम कराकर इसे छोड़ दिया गया।जिसको लेकर कई बार ग्राम प्रधान व सचिव से इस पर बात भी किया लेकिन किसी ने इस तरफ ध्यान नहीं दिया।और न ही ब्लाक स्तर के किसी कर्मचारी ने इस पर रुचि दिखाई।जिससे इस विद्यालय में पढ़ने वाले बालक व बालिकाओं को काफी दिक़्क़तों का सामना करना पड़ रहा है। वही इन्होंने ये भी बताया कि इस विद्यालय की चहारदीवारी का भी निर्माण वर्ष 2019 में शुरू कराया गया लेकिन वह भी आज तक पूर्ण नहीं हो सका।निर्माण कार्य अधूरा होने से यह स्पष्ट हो रहा है कि शौचालय निर्माण में सरकारी धन का बंदरबांट हुआ है।लेकिन ब्लाक स्तर से लेकर जिले स्तर तक के जिम्मेदार अधिकारी मौन है उन्हें बच्चों के भविष्य से क्या मतलब है। इस सम्बन्ध में जब एडीओ पंचायत बीरेंद्र यादव का कहना है कि मुझे इसकी जानकारी नहीं है अगर निर्माण कार्य अधूरा है तो उसको जाँच कराकर जल्द से जल्द पूर्ण कराया जाएगा।

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: