International

12 से 15 साल की उम्र के बच्‍चों को भी लगेगी कोरोना वैक्‍सीन, एफडीए ने दी मंजूरी…

वाशिंगटन/नई दिल्ली । यूएस फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एफडीए) ने सोमवार को 12 से 15 साल की उम्र के बच्चों पर फाइजर-बायोएनटेक कोविड-19 वैक्सीन के इस्तेमाल को मंजूरी दे दी है। कार्यवाहक एफडीए आयुक्त जेनेट वुडकॉक ने इस कदम को `कोविड-19 महामारी के खिलाफ लड़ाई में महत्वपूर्ण कदम` बताया है।

वुडकॉक ने एक बयान में कहा, `आज की कार्रवाई से कोविड-19 से एक छोटी आबादी की रक्षा करने की अनुमति मिलती है, जो हमें सामान्य स्थिति में लौटने और महामारी को समाप्त करने के करीब लाती है।` उन्होंने कहा, `माता-पिता और अभिभावक यह आश्वासन दे सकते हैं कि एजेंसी ने सभी उपलब्ध आंकड़ों की गहन समीक्षा की है, जैसा कि हमारे सभी कोविड-19 वैक्सीन आपातकालीन उपयोग प्राधिकरणों के साथ है।`

एफडीए ने पहले 16 वर्ष और उससे अधिक आयु के व्यक्तियों को फाइजर-बायोएनटेक वैक्सीन के लिए एक आपातकालीन उपयोग को मंजूरी दी थी। एफडीए के सेंटर फॉर बायोलॉजिक्स इवेल्यूएशन एंड रिसर्च के निदेशक पीटर मार्क्स ने कहा, `कोविड-19 महामारी के कारण अपार जन स्वास्थ्य के बोझ को कम करने के लिए युवा आबादी के लिए अधिकृत वैक्सीन का होना एक महत्वपूर्ण कदम है।`
एफडीए ने कहा कि 11 से 17 वर्ष की आयु के व्यक्तियों में कुछ 1.5 मिलियन कोविड-19 मामले 30 मार्च, 2021 के माध्यम से 1 मार्च, 2020 के बीच रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्रों को सूचित किए गए हैं।

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: