Crime

पुलिस ने हाथ लगी गांजे की बड़ी खेप

उड़ीसा से पंजाब के लिए हो रही थी तस्करी, ट्रक में था 36 किलो गांजा.अंतराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब पांच लाख

पिंडरा। फूलपुर थाना क्षेत्र के पिंडराई गांव के सामने पुलिस चेकिंग में ट्रक से मादक पादार्थ गांजा की बड़ी खेप हाथ लगी। उड़सी से पंजाब जा रहे ट्रक में 36 किलो गांजा पुलिस ने पकड़ा। ट्रक चालक और सह चालक को पुलिस ने दबोचा और आगे की कार्रवाई में जेल भेजा। सीओ पिंडरा ने बताया कि गांजा की कीमत करीब पांच लाख आंकी गयी।

फूलपुर पुलिस ने बताया कि शनिवार की सुबह सीओ पिंडरा अभिषेक पांडेय, थाना प्रभारी जगदीश कुशवाहा और उनकी टीम के साथ हाइवे पर पिंडराई गांव के सामने वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान बाबतपुर की तरफ से तेज गति से एक ट्रक आता दिखायी दिया। पुलिस ने रोका तो वह भागने लगा। शक के आधार पर पुलिस ने पीछा कर कुछ दूरी पर ट्रक को घेर लिया। चालक और सह चालक (खलासी) को पुलिस ने दबोचा और पूछताछ की तो पता चला कि ट्रक में उड़ीसा से पंजाब तस्करी के लिए 36 किलो गांजा लदा है।

तलाशी में गांजा बाजरे के बोरी में पैक था। पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो दोनों ने बताया कि गांजा उड़ीसा से पंजाब के लिए जा रहा था। अभियुक्तों की पहचान राकेश कुमार निवासी माजरी (अजीत सिंह नगर मोहाली पंजाब) और मोहम्मद शाकिब निवासी चारी स्वैल उधमपुर जम्मू कश्मीर के तौर पर हुई। दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया।

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: