Site icon CMGTIMES

मुख्यमंत्री ने की कोरोना वैक्सीन को ओपन मार्केट में देने मांग, प्रधानमंत्री को लिखी चिट्ठी

भुवनेश्वर । पूरा देश आज कोरोना संक्रमण से जूझ रहा है। इस मुश्किल घड़ी में सभी राज्य सरकारें केंद्र सरकार मिलकर वायरस के खिलाफ लड़ाई लड़ रही हैं। इस बीच शनिवार को ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखा है। नवीन पटनायक ने इस पत्र के जरिए पीएम मोदी से कोरोना संकट के बीच कुछ अहम कदम उठाने के सुझाव दिए हैं।

प्रधानमंत्री मोदी को भेजे पत्र में उन्होंने कोविड-19 महामारी के संबंध में कुछ उपाय सुझाए हैं। साथ ही साथ राज्य को और अधिक वैक्सीन उपलब्ध करवाने के मांग की है।

सीएम पटनायक ने कहा है कि सरकारी सप्लाई चेन के अलावा कोरोना वैक्सीन को खुले बाजार उपलब्ध करवाना चाहिए, ताकि जो वैक्सीन का खर्चा उठा सकते हैं, वे इच्छुक नागरिक इसका लाभ उठा सकें। इससे सरकार को समाज के एक वर्ग के बीच पहुंच बनाने में मदद मिलेगी।’

उन्होंने कहा कि जिन वैक्सीन को विश्वसनीय एजेंसियों से वैश्विक मंजूरी मिल चुकी है उन्हें सरकार भी मंजूरी दे ताकि सप्लाई को बढ़ाया जा सके। भारत के पास वैक्सीन को मैन्युफेक्चर करने की बड़ी क्षमता है और केंद्र व राज्य सरकारों को मिलकर वैक्सीन के उत्पादन को बढ़ाने के लिए निर्माताओं की मदद करनी चाहिए।

उन्होंने आगे कहा, ‘कुछ मेट्रोपॉलिटिव सिटी में कोरोना के केस काफी ज्यादा दर्ज किए गए है, वहां प्राथमिकता के आधार पर उम्र की छूट देते हुए वैक्सीनेशन किया जाना चाहिए।’ इसके अलावा उन्होंने कहा कि ओडिशा में वैक्सीन लगवाने के लिए लोगों की भारी प्रतिक्रिया मिल रही है। हालांकि, रुक-रुककर हो रही सप्लाई से मांग को पूरा करने में एक चुनौती खड़ी हो रही है। हमारे पास तीन लाख से ज्यादा रोजाना वैक्सीन लगाने की क्षमता है।

आपको बता दें कि ओडिशा में भी कोरोना के मामले हर दिन के साथ बढ़ते ही जा रहे हैं। शुक्रवार को राज्य में कोरोना 3108 मामले सामने आए थे, जबकि तीन लोगों की मौत हो गई थी। कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से पुरी में जगन्नाथ मंदिर को भी शनिवार को रविवार को बंद रखने के आदेश दिए गए हैं। साथ ही राज्य सरकार ने शुक्रवार को 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं को भी स्थगित कर दिया था।

Exit mobile version