
UP Live
मुख्य विकास अधिकारी ने कम्पोजिट विद्यालय नदुआ का किया निरीक्षण
महराजगंज। मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार राय ने गोद लिए हुए कम्पोजिट विद्यालय नदुआ का सोमवार को निरीक्षण किया। कंपोजिट विद्यालय में चल रहे बाउंड्री वाल और बच्चो के लिए एमडीएम शेड बनाने का दिशा निर्देश ग्राम सचिव बालमुकुंद पांडेय को दिया। विद्यालय की साफ सफाई, बिजली, पानी की व्यवस्था को दुरुस्त करने का भी आवश्यक निर्देश दिया। विद्यालय के प्रधानाचार्य रमेश कुमार को विद्यालय के बाहर गंदगी को लेकर फटकार लगाई। इस अवसर पर बीडीओ मिठौरा अजय कुमार श्रीवास्तव, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि रामहरख गुप्ता, एडीओ पंचायत सुरेशचंद कन्नौजिया,ग्राम सचिव बालमुकुंद पांडेय, ग्राम प्रधान दिनेश चंद्र मिश्र, रोजगार सेवक ममता,प्रदीप सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।