Site icon CMGTIMES

आमने-सामने टकराये छोटा हाथी और ब्रेजा, 4 की मौत

अंबिकापुर ,छत्तीसगढ़ । जिले में रायगढ़ मार्ग पर एक सड़क हादसा हो गया है। शुक्रवार शाम बतौली थाना क्षेत्र में छोटा हाथी और ब्रेजा कार में आमने सामने जबरदस्त भिड़ंत हो जाने से वाहन में सवार चार लोगों की मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि, छोटा हाथी में सवार तीन लोगों की मौत हो गई है। वहीं कार में भी तीन लोग सवार थे। जिसमें से एक व्यक्ति की मौत होने की खबर निकलकर सामने आई है। दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ जाने से शव वाहन में बुरी तरह से फंसे रहे। जिसके बाद पुलिस किसी तरह से गैस कटर मशीन से वाहन को काट कर शवों को बाहर निकाला गया। कार सवार दो लोगों को गंभीर चोट आई है। देर शाम तक मृतकों की पहचान नहीं हो पाई थी। बताया जा रहा है कि, कार अंबिकापुर से सीतापुर और छोटा हाथी वाहन सीतापुर के अंबिकापुर की ओर आ रही थी तभी उक्त हादसा हुआ।(वीएनएस)

Exit mobile version