दुद्धी, सोनभद्र- स्थानीय कस्बे में बुधवार को एसडीओ विद्युत तीर्थराज कुमार व जेई अनिल कुमार की अगुवाई में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। जिससे अफरा तफरी का माहौल बना रहा। इस दौरान लाखों रुपए के बकायेदार दर्जनों उपभोक्ताओं की लाईन काट दी गयी। इस दौरान करीब पन्द्रह हजार रुपये की बकाया वसूली भी की गई।
टीम ने चेकिंग के दरम्यान कई उपभोक्ताओं की बाईपास लाईन भी चिन्हित की है। जिनके विरुद्ध विभाग द्वारा एफआईआर समेत कड़ी कार्रवाई की कवायद शुरू कर दी गयी है। विभागीय चेकिंग से अवैध एवं कटियामार उपभोक्ताओं में खलबली मची रही। चेकिंग टीम में जेई संदीप कुमार, टीजीटू अनिल सिंह, उमेश कुमार, ओमप्रकाश,अभिषेक गुप्ता, अहमद, राजेश,जगतनारायण, गयासुद्दीन आदि स्टाफ शामिल रहे।