जमानत पर बाहर आने के बाद सोनीपत पहुंचे चौटाला

सोनीपत, दिसम्बर। हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला ने मंगलवार को कहा कि यदि उनकी पार्टी की फिर से सरकार बनती है तो राज्य के हर शिक्षित युवा को नौकरी दी जाएगी, चाहे वे किसी भी राजनीतिक दल से संबंधित हों।

उन्होंने कहा कि वह 32 लोगों को रोजगार देने के नाम पर वह 10 वर्ष की सजा काट रहे हैं।

चौटाला 14 दिनों की जमानत पर बाहर आने के पश्चात सोनीपत पहुंचे जहां उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।

चौटाला ने नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पिछला वर्ष कार्यकर्ताओं के लिए ही नहीं बल्कि पूरे देश के लिए बुरे हालात से गुजरने वाला था। उन्होंने आरोप लगाया कि आज पूरे देश का नागरिक, चाहे वह किसी भी धर्म, मजहब से ताल्लुक रखता हो, किसी भी जाति से संबंधित हो, व्यापारी हो, मजदूर हो या किसान हो, इस मौजूदा ‘‘कुशासन’’ से त्रस्त है।

उन्होंने कहा कि इंडियन नेशनल लोकदल का पौधा पूर्व उप प्रधानमंत्री देवीलाल ने लगाया था जिसे कार्यकर्ताओं ने अपने खून से सींचा। परंतु दुर्भाग्य की बात है कि जब उस पौधे ने फल देना शुरू किया तो कुछ लोगों ने उसका फल ‘लूटने’ की कोशिश की।

जजपा पर परोक्ष हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि कुछ ‘स्वार्थी’ किस्म के लोगों को पार्टी से नहीं बल्कि सत्ता से प्यार था।

Exit mobile version