लखनऊ : टाटा समूह के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने शुक्रवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत दुनिया की सबसे तेज गति से प्रगति करने वाली अर्थव्यवस्था बन चुका है।
यूपी ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट के उदघाटन सत्र को संबोधित करते हुये श्री चंद्रशेखरन ने भरोसा जताया कि भारत में सिर्फ आने वाल साल में बल्कि अगले एक दशक तक अर्थव्यवस्था में तेजी देखने काे मिलेगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पास देश को 360 डिग्री के विकास पर ले जाने की अद्धुत क्षमता है। देश के लोग प्रधानमंत्री पर भरोसा करते हैं। अगले पांच सालों में हमारा लक्ष्य पांच ट्रिलियन डालर की अर्थव्यवस्था बनने का है जबकि दस सालों में दस ट्रिलियन और आजादी की 100वीं सालगिरह पर हम 25 ट्रिलियन डालर की अर्थव्यवस्था बनने का लक्ष्य पूरा कर सकते हैं।(वार्ता)
विदेशी पर्यटकों के लिए यूपी पहली पसंद है क्योंकि यहां कई धार्मिक, ऐतिहासिक और वाइल्ड लाइफ सेंचुरी है: एन चंद्रशेखरन, चेयरमैन, टाटा एंड संस#UPInvestorsSummit pic.twitter.com/jelp3IHuRi
— UP Investors Summit (@InvestInUp) February 10, 2023
दुनिया के बड़े से बड़े देशों से अधिक सामर्थ्य अकेले यूपी में : पीएम मोदी
देश के ग्रोथ इंजन की भूमिका निभाने को तैयार है ‘नए भारत का नया उत्तर प्रदेश: मुख्यमंत्री