Site icon CMGTIMES

चंद्रबाबू ने आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ, मोदी रहे मौजूद

चंद्रबाबू ने आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ, मोदी रहे मौजूद

PM attends Swearing-in Ceremony of the new government, in Andhra Pradesh on June 12, 2024.

विजयवाड़ा : तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) प्रमुख एन. चंद्रबाबू नायडू ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री के पद की शपथ ली।श्री नायडू और उनके बेटे नारा लोकेश तथा अभिनेता से नेता बने जन सेना प्रमुख के. पवन कल्याण समेत उनके पूरे मंत्रिपरिषद ने पूर्वाह्न करीब 11:27 बजे शपथ ली।राज्य के राज्यपाल एस. अब्दुल नजीर ने श्री नायडू और उनके मंत्रिपरिषद को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी। यहां से करीब 16 किलोमीटर दूर गन्नावरम हवाई अड्डे के सामने केसरपल्ली गांव के पास भव्य शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया।

N Chandrababu Naidu Oath: चंद्रबाबू नायडू का शपथ ग्रहण, पीएम मोदी हुए शामिल| Amit Shah| Chiranjeevi

श्री नायडू के साथ शपथ लेने वाले 24 मंत्री हैं: नारा लोकेश, पवन कल्याण, किंजरापु अचेन नायडू, कोल्लू रवींद्र, नादेंदला मनोहर, पी नारायण, वंगालापुडी अनिता, सत्य कुमार यादव, निम्माला राम नायडू, एनएमडी फारूक, अनम रामनारायण रेड्डी, पय्यावुला केशव, अनगनी सत्य प्रसाद, कोलुसु पार्थसारथी, डोला बलवीरंजनेया स्वामी, गोट्टीपति रवि कुमार, कंडुला दुर्गेश, गुम्मादी संध्यारानी, ​​बीसी जरधन रेड्डी, टीजी भारत, एस सविता, वासमसेट्टी सुभाष, कोंडापल्ली श्रीनिवास और मंडीपल्ली राम प्रसाद रेड्डी।श्री नायडू ने राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में चौथी बार शपथ ली है। हालिया विधानसभा चुनाव में तेदेपा ने 135, जन सेना ने 21, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आठ और वाईएसआरसीपी ने 11 सीटें जीती थी।

शपथ ग्रहण समारोह में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, तेलंगाना की पूर्व राज्यपाल तमिलसाई सुंदरराजन, केंद्रीय मंत्री अमित शाह, जेपी नड्डा, नितिन गडकरी, बंदी संजय, के. राम मोहन नायडू, लोकप्रिय फिल्म नायक रजनीकांत, के. चिरंजीवी, पूर्व उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू, तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री ओ. पन्नीरसेल्वम और पूर्व मुख्य न्यायाधीश एनवी रमना भी मौजूद रहे। (वार्ता)

Exit mobile version