महराजगंज। सिंदुरिया थाने की पुलिस ने रविवार की रात में ऑपरेशन चियर्स अभियान चलाकर सिंदुरिया थाना क्षेत्र के मिठौरा,चिउटहा पुलिस चौकी,सिंदुरिया थाने के अंतर्गत आने वाले शराब की भट्टियों, सार्वजनिक स्थानों,सड़क किनारे ठेले के पास या कार में शराब पीने वाले 125 शराबियों को पकड़ कर सभी शराबियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया।
इस दौरान सिंदुरिया थाने की पुलिस ने सभी शराबियों को हाथ उठाकर शराब न पीने की शपथ दिलाई। सिंदुरिया थाना प्रभारी मनीषा सिंह ने बताया सिंदुरिया थाने की पुलिस ने रविवार की शाम से देर रात तक ऑपरेशन चियर्स अभियान चलाकर 125 शराबियों को पकड़कर आईपीसी की धारा 290 के तहत कार्रवाई किया गया और कोई भी व्यक्ति सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीता हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।