
महाराजगंज। कोरोना वैश्विक महामारी को दिन प्रतिदिन बढ़ते देखते हुए संचारी रोग नियंत्रण अभियान के दौरान आज निचलौल नगर पंचायत अध्यक्ष विश्वनाथ मद्धेशिया ने नगर की सड़को पर झाड़ू लगाकर लोगों को सफाई हेतू जागरूक किया। साथ ही समस्त नगरवासियों से अपील किया कि आप लोग घर के साथ-साथ अपने घर के बाहर भी हमेशा सफ़ाई रखे,कूड़ा हमेशा कूड़ेदान में ही डाले या सफ़ाई कर्मी को दे। ताकि नगर पूरी तरह से साफ़ रहे। जिससे संचारी रोग से हमारा नगर हमेशा मुक्त रहे। उक्त अवसर पर अधिशासी अधिकारी देवेंद्र मणि त्रिपाठी समस्त सभासदगण व सफ़ाईकर्मी मौजूद रहे।