Site icon CMGTIMES

चेन स्नेचिंग करने वाला महज़ कुछ घंटो में गिरफ़्तार

वाराणसी। आदमपुर थाना क्षेत्र के मुकीमगंज में घर के सामने सफाई कर रही महिला का चेन स्नेचिंग कर भाग रहे बदमाश को पुलिस महज चंद घंटों में गिरफ्तार कर लिया। स्नेचर की पहचान मो. शहनवाज के तौर पर हुई। वह पीड़िता के इलाके का निवासी है। उसके पास से पुलिस ने महिला के गले से लूटी गई चेन के साथ एक देशी तमंचा और कारतूस बरामद हुआ है। आरोपी को पकड़ने वाले सिपाही को पुलिस आयुक्त ए सतीश गणेश शाबासी दी।

डीसीपी काशी जोन आरएस गौतम ने बताया कि आदमपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली रीना गुप्ता पत्नी राजेश गुप्ता निवासी मुकीमगंज 14 जनवरी को थाने में तहरीर दी कि जब वो अपने घर के बाहर झाड़ू लगा रहीं थी। उसी समय एक अज्ञात व्यक्ति उनके गले से मंगलसूत्र छीनकर फरार हो गया। पुलिस ने लिखित तहरीर पर थाना आदमपुर द्वारा मुकदमा पंजीकृत किया गया तथा घटना के खुलासे के लिए टीम गठित की गई। 14 जनवरी को चौकी प्रभारी मच्छोदरी अजय पाल, चौकी प्रभारी आदमपुर राहुल रंजन, कांस्टेबल चन्दन मौर्या व फैण्टम चार के कर्मचारी हेड कांस्टेबल सत्यजीत यादव व कांस्टेबल कमलेश राजभर के देखभाल क्षेत्र मकर संक्रान्ति शांति व्यवस्था ड्यूटी निगरानी संदिग्ध हेतु प्रह्लाद घाट पर मौजूद थे।

इसी दौरान मुखबिर खास की सूचना पर अभियुक्त शहनवाज खान निवासी सलेमपुरा थाना आदमपुर वाराणसी उम्र 28 वर्ष को तेल गोदाम के बगल से सलेमपुरा की तरफ से जाने वाली गली कोयला बाजार के पास से गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए अभियुक्त के कब्जे से लूटा गया। मंगलसूत्र व एक अदद नाजायज तमंचा एक अदद जिन्दा कारतूस बरामद किया गया। जिसके सम्बन्ध में थाना आदमपुर पुलिस ने धारा 392/411, 3/25 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया है। पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश ने कहा कि युवा सिपाही चंदन ने जबरदस्त मेहनत कर न सिर्फ बदमाश को पकड़ा, बल्कि लूटा गया मंगलसूत्र भी बरामद कर लिया। कांस्टेबल चंदन मौर्य की मेहनत और लगन पर हम सभी को नाज है ।

Exit mobile version