सेन्ट्रल हिन्दू गल्र्स स्कूल का वार्षिकोत्सव ‘‘अभिव्यक्ति-2020‘‘ आयोजित

वाराणसी, जनवरी । काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के कमच्छा स्थित सेन्ट्रल हिन्दू गल्र्स स्कूल का वार्षिकोत्सव ‘‘अभिव्यक्ति-2020‘‘ का आयोजन आज स्कूल के सभागार में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर स्कूल की प्राचार्या डाॅ. आभा अग्रवाल ने विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की, स्वागत उदबोधन स्कूल बोर्ड के उपाध्यक्ष प्रो. संजय श्रीवास्तव ने दिया। इस अवसर पर स्कूल की विभिन्न कक्षाओं में श्रेष्ठ अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को भी पुरस्कृत किया गया। अपने उदबोधन में कुलपति प्रो. राकेश भटनागर ने छात्राओ से अपनी प्रतिभा को निखारते हुए अपने माता-पिता विद्यालय एवं विद्यालय का नाम देश के पटल पर रोशन करने को कहा। प्रो. भटनागर ने बच्चो से पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद व एक्स्ट्रा करिकूलर एक्टीविटीज में भी ध्यान देने को कहा। उन्होने कहा कि जिसमे आपकी रुचि हो वह कार्य करना चाहिए कुलपति जी ने कहा कि लड़किया वो हर चीज कर सकती है या पा सकती है जो लड़के कर सकते है।
इस अवसर पर स्कूल के छात्र-छात्राओ द्वारा गणेश वन्दना की प्रस्तुति हुई, बच्चो ने पन्नो की शानदार प्रस्तुति कर सभी को मुग्ध कर दिया, रूकूल के प्राइमरी विभाग के बच्चो ने मनमोहक नाटक ‘‘नारी तू नारायणी‘‘ की धमाकेदार प्रस्तुति की। इस अवसर पर शास्त्रीय नृत्य, कत्थक के साथ-साथ हिन्दी नाटक किसका है ये देश देश तथा ‘‘द थ्री कलर्स माई इण्डिया माई प्राइड‘‘ की मनमोहक प्रस्तुति हुई। कार्यक्रम में संयुक्त कुलसचिव संजय कुमार के अलावा इण्टरनल क्वालिटी एश्योरेन्स सेल के वाइस चेयरमैन प्रो. ए. वैसम्पायन मौजूद थे।

Exit mobile version