National

मूलभूत स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ाने के लिए राज्यों/UTs की निरंतर सहायता कर रहा है केंद्र : डॉ. हर्षवर्धन

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने कहा है कि केन्द्र उपचार की मूलभूत सुविधाएं बढ़ाने के लिए संसाधनों के माध्यम से राज्य और केन्द्रशासित प्रदेशों की हर संभव सहायता कर रहा है। डॉ. हर्षवर्धन ने कल नई दिल्ली के छतरपुर में सरदार पटेल कोविड उपचार केंद्र का दौरा किया। उन्होंने इस केंद्र को दोबारा शुरू किये जाने के कार्य का निरीक्षण किया। आपको बता दें, इस केन्द्र में ऑक्सीजन युक्त पांच सौ बिस्तरों की व्यवस्था की गई है।

दो हजार बिस्तरों की होगी व्यवस्था

स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि दिल्ली में कोविड-19 के मामलों में अभूतपूर्व वृद्धि से निपटने के लिए यह केन्द्र मौजूदा उपचार सुविधाओं पर बोझ कम करने में मदद करेगा। स्वास्थ्य मंत्री को बताया गया कि अगले सप्ताह इस केंद्र में बिस्तरों की संख्या एक हजार की जाएगी और इसके बाद धीरे-धीरे दो हजार बिस्तरों तक बढ़ाई जाएगी। छतरपुर सेंटर में पर्याप्त चिकित्सा सुविधाएं बढ़ाई जा रही हैं, जिसमें 10 डेडिकेटेड बेसिक केयर लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस, एक्स-रे, ऑक्सीजन सिलेंडर, पूर्ण बाई फेसिक डेफिब्रिलेटर, पल्स ऑक्सीमीटर, सक्शन मशीन और बाईपैप मशीन समेत अन्य मेडिकल उपकरण शामिल हैं। स्वास्थ्य केंद्र में मनोवैज्ञानिक परामर्श और मानसिक रोग संबंधी सुविधाएं भी प्रशिक्षित काउंसलर्स द्वारा प्रदान की जाएंगी।

डीआरडीओ और आईटीबीपी कोविड उपचार केन्द्र हो चुके हैं शुरू

सरदार पटेल कोविड उपचार केन्द्र को छतरपुर में राधा स्वामी सत्संग व्यास की ओर से केंद्र सरकार के प्रयासों में सहयोग के लिए विकसित किया गया है। सरकार राजधानी में डीआरडीओ और आईटीबीपी कोविड उपचार केन्द्रों की पहले ही स्थापना कर चुकी है। आईटीबीपी ने 40 प्रशिक्षित डॉक्टरों और एक सौ 20 अन्य स्वास्थ्य कर्मियों का दल दिल्ली रवाना कर दिया है। आईटीबीपी के केंद्र की आज से शुरू हो जाने की आशा है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने इस केंद्र का जायजा लेने के बाद डीआरडीओ के कर्मचारियों और आईटीबीपी के डॉक्टरों और पैरामेडिक्स के साथ बातचीत की। ये कर्मचारी इस केंद्र का प्रबंधन करेंगे। डॉ. हर्षवर्धन ने कोविड केंद्र की तैयारियों को लेकर संतोष व्यक्त किया और कर्मचारियों के समर्पण भाव की सराहना की।

उपचार केंद्र के दौरे के समय उन्होंने कहा, ‘कोविड रोगियों का इलाज यहां शुरू होने से अन्य अस्पतालों पर दबाव कम करने में मदद मिलेगी’। आगे उन्होंने कहा कि देश इस समय कोरोना की दूसरी गंभीर लहर से गुजर रहा है, इसलिए हम सबको मिलकर काम करना होगा। उन्होंने कहा कि इस लड़ाई में केंद्र सरकार राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को हरसंभव मदद कर रहा है।

वैक्सीन लगवाने का किया आह्वान

इस मौके पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने अपनी बारी आने पर कोविड का टीका लगवाने के महत्व को दोहराया। उन्होंने कोविड उपयुक्त व्यवहार व ‘सोशल वैक्सीन’- ‘दो गज दूरी’ को अपनाने पर भी जोर दिया। स्वास्थ्य मंत्री ने सभी देशवासियों को फिर से आश्वस्त किया कि केंद्र सरकार सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को उनके अस्पताल और उपचार के बुनियादी ढांचे को बढ़ाने के लिए सभी जरूरी सहायता प्रदान कर रही है

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: