Site icon CMGTIMES

सीमेंट से भरी ट्रैक्टर ट्राली पलटी

भटनी, देवरिया। भटनी क्षेत्र के सोनारी गली के ठाकुर जी की कुटी के समीप सीमेंट से भरी एक ट्रॉली पलट गई। ट्रैक्टर पर बैठे दो श्रमिक सीमेंट की ट्राली पलटने से बाल बाल बचे। इस घटना से सभी लोग सुरक्षित है । राहगीरों ने ट्राली को बाहर निकाला ।सीमेंट से भरी हुई ट्रैक्टर-ट्रॉली नकहनी चौराहे से गांधी चौक होते हुए सोनारी गली की तरफ जा रही थी। ट्रैक्टर ठाकुर जी की कुटी के निकट पहुंचा तो अचानक एक जोरदार धमाका हुआ और ट्रॉली पलट गई। इससे ट्रॉली में बैठे दो श्रमिक बाल बाल बच गये। सीमेंट पूरी तरह से नीचे गिर गया। ठाकुर जी की कुटी में विनोद वर्मा अपना मकान बनवा रहे है, इसीलिए यह सीमेंट नकहनी चौराहे से मंगवाया गया था । अचानक ट्रैक्टर ट्रॉली के पलट जाने से सभी सिमेंट की बोरी नीचे गिर गयी। इस दौरान वहाँ खेल रहे बच्चे भाग खड़े हुए।कोई अप्रिय घटना नही हुई। किसी को भी चोट नहीं आई है।

Exit mobile version