Breaking News

सीडीओ ने प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के प्रगति की समीक्षा की

देवरिया । मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार की अध्यक्षता में आज गूगल मीट के माध्यम से प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण एवं मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के प्रगति की समीक्षा की गई। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा आवासों को पूर्ण किये जाने के सम्बन्ध में दिशा निर्देश भी दिये गये है। यह निर्देशित किया गया कि 10 मई तक आवासों को पूर्ण कर वांछित प्रगति अर्जित किया जाना सुनिश्चित करें।

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण वर्ष 2021-22 की समीक्षा में पाया गया कि जनपद अन्तर्गत तृतीय किस्त निर्गत करने हेतु कुल 35 आवास अवशेष है, जिसमें बैतालपुर 02, बनकटा 06, बरहज 3, भागलपुर 07, भलुअनी 02,भटनी 02, भाटपाररानी 01, गौरीबाजार 06, लार 01, रूद्रपुर 01, सलेमपुर 01 एवं तरकुलवा 01 आवास लम्बित है। समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि 03 दिवस के अन्दर भुगतान किया जाना सुनिश्चित करें पूर्णता के सम्बन्ध में निर्देशित किया गया कि पूर्णता की कार्यवाही पर विशेष ध्यान दिया जाए एवं 10 मई तक प्रत्येक दशा में पूर्णता की प्रगति शत् प्रतिशत किया जाना सुनिश्चित करें।

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण वर्ष 2020-21 की समीक्षा में जनपद अन्तर्गत वर्ष 2020-21 में तृतीय किस्त निर्गत करने हेतु कुल 54 आवास अवशेष है, जिसमें बैतालपुर 06, बनकटा 09, भागलपुर 07, भलुअनी 05, भटनी 03, भाटपाररानी 01, सदर 01, देसही देवरिया 02, गौरीबाजार 03, लार 06, पथरदेवा 02, रूद्रपुर 04, सलेमपुर 04 एवं तरकुलवा 01 आवास लम्बित है। जिसके सम्बन्ध में निर्देशित किया गया कि आवास के निर्माण की मानीटरिंग की जाये। निर्माण में देरी कर रहे परिवारों पर दबाव बनाकर निर्माण कार्य पूर्ण कराये एवं 10 मई तक प्रत्येक दशा में पूर्णता की प्रगति शत प्रतिशत किया जाना सुनिश्चित करें।

मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण वर्ष 2020-21 एवं 2021-22 की समीक्षा में मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण वर्ष 2020-21 में विकासखण्ड पथरदेवा अन्तर्गत प्रथम किस्त देने हेतु 01 एवं द्वितीय किस्त हेतु 02 आवास लम्बित है। वर्ष 2021-22 में द्वितीय किस्त भुगतान हेतु 01 आवास लम्बित है। जिसे तत्काल भुगतान किए जाने हेतु निर्देश दिये गये। समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि अपने विकास खण्ड के फिल्ड स्तर के कर्मचारियों द्वारा आवास के निर्माण की दैनिक मानिटरिंग करायी जाये।

विकासखण्ड तरकुलवा द्वारा अपने अनुपस्थिति में वीडीयों का० में भाग लेने हेतु किसी सक्षम अधिकारी को नियुक्त किये जाने के सम्बन्ध में कारण बताओं नोटिस जारी किये जाने के निर्देश दिये गये। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अन्तर्गत आवासों के निर्माण में शिथिलता बरतने हेतु खण्ड विकास अधिकारी बैतालपुर के माह मई 2022 का वेतन अग्रिम आदेश तक अवरूद्ध किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।

विकासखण्ड भागलपुर बनकटा द्वारा प्रगति न अर्जित करने के सम्बन्ध में एवं रामपुर कारखाना द्वारा अपात्रों से वसूली हेतु समग्र कार्यवाही न किये जाने के सम्बन्ध में यह चेतावनी जारी करने के निर्देश दिये गये कि 11 मई की वीडीयों कान्फ्रेसिंग तक प्रगति अर्जित न किये जाने पर विभागीय कार्यवाही प्रारम्भ कर दी जायेगी।

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: