Site icon CMGTIMES

स्वीप कार्यक्रम में उत्कृष्ट योगदान के लिए मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा बेस्ट अवार्ड से नवाजे गए सीडीओ

देवरिया। लखनऊ में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के आयोजन अवसर पर देवरिया जनपद के मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार को सुनियोजित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता-2021 के लिए उत्कृष्ट योगदान हेतु बेस्ट अवार्ड से मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा नवाजा गया है। इस उपलब्धि का श्रेय सीडीओ ने जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन के कुशल निर्देशन एवं मार्गदर्शन को दिया है। साथ ही उन्होंने इस कार्यक्रम से जुड़े सभी टीम सदस्य यथा जिला विद्यालय निरीक्षक, बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं अन्य सभी टीम सदस्यों के भी प्रति आभार जताया है।

सीडीओ ने कहा है कि सभी के सहयोग से यह सफलता मिली है। इसके लिए हम सभी के प्रति आभारी हैं। उन्होंने कहा है कि जागरूकता कार्यक्रम से जनपद में जेंडर रेशियो में 45 अंक की वृद्धि दर्ज हुई है। प्रयास है कि जनपद में मतदान प्रतिशत प्रदेश में सर्वाधिक हो। उन्होंने कहा कि इसके लिए यह प्रयास है कि सभी विधानसभा क्षेत्रों में 100-100 बूथों को जहां मतदान प्रतिशत काफी कम रहा है वहां विशेष प्रोग्राम तथा अन्य क्षेत्रों में भी प्रोग्राम संचालित कर मतदान प्रतिशत बढ़ाया जाए। इसके लिए आशा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ती सहित ग्राम स्तरीय सभी कर्मियों को डोर टू डोर लगाकर सर्वे कराया जा रहा है तथा लोगों को प्रेरित कर मतदान में भाग लेने के लिए जागरूक किया जा रहा है। इसके लिए नुक्कड़ नाटक, चौपाल जागरूकता के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। प्रयास होगा कि 3 मार्च को सभी लोग घरों से निकलकर अपने मतदान का प्रयोग करेंगे।

उन्होंने बताया कि नेहरू युवा केंद्र के सदस्यों, सार्वजनिक वितरण प्रणाली की दुकानों पर जागरूकता से जुड़े बैनर, कार्ड धारकों को प्रेरित किए जाने के कार्य किए जाएंगे। विद्यालयों में एक-एक छात्र व छात्रा को वोटर आइकॉन के रूप में चयनित किया गया है जो 18 वर्ष के हर मतदाता को प्रेरित करेंगे कि वे अपने मतदान का प्रयोग अवश्य ही करें। तहसील के कर्मी भी एक-एक लोगों से जुड़ेंगे। उन्हें मतदान के लिए शपथ दिलाएंगे। प्रयास होगा कि 3 मार्च को देवरिया जनपद प्रदेश में सर्वाधिक मतदान प्रतिशत का जनपद बनेगा।

जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी आशुतोष निरंजन ने मुख्य विकास अधिकारी के इस उपलब्धि पर उन्हें विशेष रुप से हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा है कि मुख्य विकास अधिकारी के निष्ठा व लगन से किए गए कार्यों से ही उन्हें यह उपलब्धि हासिल हुई है। जिसपर सभी जनपदवासी को गर्व का अनुभव हो रहा है।

Exit mobile version