Crime

होटल में रेप करने वाला गिरफ्तार

बड़ागांव। बड़ागांव पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर रविवार की रात दो बजे पांचो शिवाला के पास से एक साल से फरार रेप का आरोपी और पांच हजार के इनामी अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा। थानाध्यक्ष अश्वनी कुमार चतुर्वेदी को मुखबिर से सूचना मिली बीते साल से होटल में महिला से दुष्कर्म करने वाला अभियुक्त जो फरार है और उसके ऊपर पांच हजार का इनाम है। वह पांचो शिवाला के पास मौजूद है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त राजू उर्फ भुपेंद्र घेराबंदी कर पकड़ लिया। राजू उर्फ भुपेंद्र कुमार जंसा थानाक्षेत्र के पचवार गांव का निवासी है और बाबतपुर स्थित एक होटल में युवती के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था।

गौ तस्कर को लोहता पुलिस ने दबोचा

लोहता। लोहता पुलिस ने गो- तस्कर मनोज कुमार पटेल निवासी काजीसराय नरायनपुर थाना बड़ागांव को अकेलवा चौराहा के पास से दबोचा। उसके कब्जे से एक अदद पिकअप और छह राशि बछड़ा बरामद किया गया। पशु क्रूरता अधिनियम पंजीकृत कर उसे जेल भेजा गया।

गांजा तस्कर गिरफ्तार

बड़ागांव।  बड़ागांव पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सोमवार को हथिवार चौराहे के पास से गांजा बेचने वाले को दबोचा। अभियुक्त के पास से पास एक किलोे गांजा और बिक्री के पैसे बरामद हुए। आगे की कार्रवाई में उसे जेल भेजा गया। अभियुक्त की पहचान शेख राजू निवासी रसुलपुर (पांचो शिवाला) के तौर पर हुई।

पांच वांछित, 57 वारंटी और एक इनामी पर कार्रवाई

वाराणसी। ग्रामीण पुलिस ने अभियान के तहत पांच वांछित, 57 वारण्टी और एक पुरस्कार घोषित अपराधी को गिरफ्तार कर जेल भेजा। पुलिस अधीक्षक सूर्यकांत त्रिपाठी के निर्देश पर वांछित, पुरस्कार घोषित अपराधियों एवं एनबीडब्ल्यू.के गिरफ्तारी के लिए चलाए गए अभियान के क्रम में कार्रवाई संपन्न हुई। थानावार हुई कार्रवाई इस प्रकार है। चोलापुर 03 वांछित अभियुक्त 29 वारण्टी, चौबेपुर 01 वांछित अभियुक्त 07 वारण्टी, फूलपुर 03 वारण्टी, सिन्धोरा 04 वारण्टी, रोहनिया 02 वारण्टी, लोहता 02 वारण्टी,जंसा 01 वारण्टी, राजातालाब 02 वारण्टी, बड़ागांव 01वांछित अभियुक्त 01 वारण्टी और 01 पुरस्कार घोषित अपराधी, मिर्जामुराद 02 वारण्टी और कपसेठी थाना के 04 वारण्टी दबोचे गए।

चोरों ने लाखों का सामान पार किया

पिंडरा। फूलपुर थाना क्षेत्र के पिंडराई (सिंधुरिया) गांव में सोमवार की रात चोर ने 60 हजार रुपए नकदी  समेत तीन लाख के आभूषण पर हाथ साफ किया। विजयनारायण मिश्र अपनी पत्नी संग घर के बाहर बरामदे में सोए थे। रात में चोरो कटर मशीन के सहारे मेन डोर को काट घर में प्रवेश किया और अलमारी में रखे 60 हजार नकद और तीन लाख के आभूषण पर हाथ साफ कर दिया। घटना की जानकारी सुबह उठने पर हुई। सूचना पर पहुंची पुलिस छानबीन कर लौट आयी।

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: