State

भीषण सड़क हादसे में 13 लोगों की मौत, मुख्यमंत्री व पूर्व मुख्यमंत्री ने जताया शोक, मुआवजे का एलान

ग्वालियर । ग्वालियर में मंगलवार की सुबह भीषण अनहोनी लेकर आई। पुरानी छावनी पर बस और ऑटो की भिड़ंत में 13 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। इस दर्दनाक दुर्घटना के बाद घटनास्थल का दृश्य बेहद ह्रदय विदारक था। ग्वालियर में आनंदपुर ट्रस्ट अस्पताल के सामने आज सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया। ऑटो और बस की टक्कर में 13 लोगों की मौत हो गई। इनमें बारह महिलाएं और एक ऑटो चालक थे। तीन अन्य को अस्पताल ले जाया गया, उनकी हालत भी नाजुक है। हादसे में ऑटो के परखच्चे उड़ गए हैं।

ग्वालियर के एस पी अमित सांघी ने बताया कि ऑटो ग्वालियर से मुरैना रोड पर चमन पार्क तरफ जा रहा था जिसमें आंगनबाड़ी के बच्चों के लिए रसोई बनाने का काम करने वालीं महिलाएं थीं। ये रात भर काम कर लौट रहीं थीं। ये सब दो ऑटो में सवार थीं मगर एक ऑटो खराब होने के बाद एक ही ऑटो में बैठ गईं। बस मुरैना से ग्वालियर आ रही थी। ऑटो और बस की सामने सामने की टक्कर में कोई नहीं बचा।

अब इस हादसें के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मृतकों के परिवार के लिए 4-4 लाख रुपए और घायलों के लिए 50 हजार रुपये का मुआवजा देने की घोषणा कर दी है। उन्होंने ट्वीट किया है। इस ट्वीट में वह लिखते हैं- “ग्वालियर में बस और ऑटो में टक्कर से हुए भीषण हादसे में कई अनमोल जिंदगियों के असमय काल कवलित होने से बहुत दुःख पहुंचा है। ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान और परिजनों को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूं। ॐ शांति!“

उनके अलावा पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने भी सड़क हादसे के पीड़ित परिवारों के प्रति दुख व्यक्त किया है। उन्होंने एक ट्वीट कर कैप्शन में लिखा है, `ग्वालियर में बस व ऑटो में हुई भीषण दुर्घटना में 13 लोगों की दुखद मृत्यु का समाचार व्यथित करने वाला है। पीड़ित परिवारों के प्रति मेरी शोक संवेदनाएँ हैं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ। मैं सरकार से माँग करता हूँ कि इस ह्रदय विदारक दुर्घटना में पीड़ित परिवारों की हर संभव मदद की जाए, घायलों के समुचित इलाज की व्यवस्था हो।`

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: