Site icon CMGTIMES

प्रशिक्षु डाॅक्टर से दुष्कर्म एवं हत्या मामला: सीबीआई ने शुरू की जांच

फाईल फोटो

कोलकाता : केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के फोरेंसिक विशेषज्ञों की एक टीम बुधवार को दिल्ली से कोलकाता पहुंची और पिछले सप्ताह एक सरकारी अस्पताल में प्रशिक्षु डॉक्टर के साथ दुष्कर्म और हत्या के मामले की जांच शुरू कर दी।सूत्रों ने बताया कि संघीय एजेंसी पश्चिम बंगाल सरकार के नागरिक स्वयंसेवक (संविदा कर्मचारी) एवं इस मामले में गिरफ्तार आरोपी संजय रॉय की हिरासत की मांग सकती है।

उल्लेखनीय है कि कलकत्ता उच्च न्यायालय के निर्देश के बाद सीबीआई ने मूल ताला थाने में दर्ज प्राथमिकी के आधार पर प्रथम सूचना रिपोर्ट (एफआईआर) दर्ज की। सीबीआई ने यह प्राथमिकी गत शुक्रवार को आरजी कार मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल परिसर में 31 वर्षीय प्रशिक्षु डॉक्टर के साथ दुष्कर्म एवं हत्या के आरोप शामिल हैं।इस बीच, दुष्कर्म और हत्या का विरोध करने के लिए डॉक्टरों के संयुक्त मंच द्वारा सुबह 08 बजे से शुरू हुए आठ घंटे की हड़ताल के कारण पश्चिम बंगाल भर में सरकारी और निजी दोनों अस्पतालों में बाह्य रोगी सेवाएं प्रभावित रहीं।

पश्चिम बंगाल डॉक्टरों के संयुक्त मंच ने चिकित्सा पेशेवरों के खिलाफ अपराधों के खिलाफ न्याय और भविष्य की सुरक्षा की मांग की है।उधर, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और पीड़िता के माता-पिता से मिलने के लिए इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की एक टीम भी कोलकाता पहुंची। सूत्रों ने बताया कि आईएमए के अध्यक्ष आर वी अशोकन और महासचिव अनिल नायक ने आरजी कार अस्पताल में आंदोलनकारी डॉक्टरों से मुलाकात की। (वार्ता)

Exit mobile version