Crime

लापता एमबीबीएस छात्र का शव पांचवें दिन गंगा नदी में उतराया मिला

मिर्जापर । चील्ह-थाना क्षेत्र के भोज कोल्हुआ गंगा घाट पर 9 जून की दोपहर से विन्ध्याचल से लापता एमबीबीएस छात्र नवनीत पराशर का शव गंगानदी में उतराया मिला । विगत चार दिनों से स्थानीय पुलिस उक्त छात्र की तलाश में दिन रात लगी रही । दर्जनों लोगों से पूछताछ , पहाड़ से लेकर नदी तक तलाशी अभियान चलती रही । पुलिसअधीक्षक डॉ धर्मवीर सिंह भी इस रहस्य को सुलझाने के लिए लगातार पुलिस कर्मियों को नए नए निर्देश जारी कर रहे थे , उसी निर्देश के अंतर्गत थाना प्रभारी वेद प्रकाश राय अपने दलबल के साथ सुबह सात बजे से गंगा नदी में मोटरबोट लेकर विन्ध्याचल से नेवढ़िया घाट तक खोज करते रहे वापसी के दौरान नदी के दूसरे छोर से तलाशी के दौरान चील्ह थाना अंतर्गत कोल्हुआ घाट पर शव उतराया की सूचना मिलने पर पहुँचे । बाद में पुलिसअधीक्षक नगर प्रकाश स्वरूप पाण्डेय , क्षेत्राधिकारी नगर सुजीत कुमार वर्मा थाना प्रभारी चील्ह अशोक कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुँचे । इसकी जानकारी मृतक के परिजनों को दे दिया गया । शव को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया गया । शिनाख्त हेतु परिजनों के आने का इंतज़ार किया जा रहा है , जो अपने गृह जनपद गोपाल गंज , बिहार से चल चुके है ।

विन्ध्यधाम में रहस्यमय ढंग से एक एमबीबीएस फाइनल वर्ष का छात्र गायब हो गया । प्राप्त जानकारी के अनुसार नवनीत परासर पुत्र मनोज परासर निवासी हाकाम , मोहम्मदपुर जिला गोपालगंज बिहार जो बनारस में एक हॉस्टल में रहकर एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहा था । 9 जून को सुबह आठ बजे के करीब बनारस से अपनी मोटरसाइकिल बुलेट BR28R0350 से निकला था , लंका थाना में उसकी गुमशुदगी की प्राथमिकी भी दर्ज है । उक्त व्यक्ति को 9 जून की अपराह्न में विन्ध्याचल में विन्ध्यवासिनी मन्दिर के समीप देखा गया । पुलिस के अनुसार उस युवक ने अपनी मोटरसाइकिल कोतवाली गेट के सामने खड़ी करके मन्दिर की सीढ़ी पर उसकी चाभी छोड़कर गंगा स्नान किया , पुनः मन्दिर दर्शन की सीढ़ियों पर मत्था टेका , फिर गंगाघाट की तरफ चला गया । जिसके बाद से उसे पुनः फिर नही देखा गया । मोटरसाइकिल पर अंकित नम्बर के आधार पर ही पुलिस को उसके बारे में पूर्ण जानकारी हुई । 10 जून को उसके साथ पढ़ने वाले चार युवकों ने पुलिस को जानकारी दी कि उक्त व्यक्ति अत्यंत मेधावी छात्र था । दो महीने पूर्व बनारस में ही किसी साधक से उनकी निकटता स्थापित हुई , जिसके उपरांत उसे संसार व सांसारिक वस्तुओं से मोहभंग होने लगा । उनलोगों के अनुसार उसने अपने पास मौजूद हर वस्तुओं जैसे , मोबाइल , पैसा इत्यादि किसी न किसी को दान दे दिया । उसने मोटरसाइकिल भी दान देने की चेष्टा की ।  पुलिस के पास सीसीटीवी कैमरे की फुटेज उपलब्ध है जो उसके विन्ध्याचल मन्दिर के पास देखे जाने का प्रमाण है । पुलिस ने 9 जून को ही उक्त मोटरसाइकिल को लावारिस हालात में कोतवाली में जमा कर रखा था , जो अब ज्ञात हो चुका है ।

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: