Site icon CMGTIMES

पुलिस कस्टडी से लापता छात्र मामले में सीबीसीआईडी जांच शुरू

वाराणसी। लंका से लापता हुए बीएचयू के छात्र शिव कुमार त्रिवेदी के मामले की जांच अब सीबीसीआईडी को सौप दी गई है। मध्य प्रदेश के पन्ना जिले के रहने वाले बीएससी द्वितीय वर्ष के छात्र की पुलिस कस्टडी से लापता होने की बात कह शिकायत हुई थी। इस मामले में हाईकोर्ट ने वाराणसी पुलिस को तलब किया था। जस्टिस प्रीतिकर दिवाकर की बेंच में मामले की सुनवाई भी हुई थी। लगभग 6 महीने से लापता मामले में वाराणसी पुलिस की ओर से एसपी सिटी विकास त्रिपाठी ने हलफनामा दाखिल कर कोर्ट को बताया कि29अक्टूबर को यह मामला राज्य सरकार ने सीबीसीआईडी को सौंप दी है। इस मामले में अगली सुनवाई 4 जनवरी को होगी।

Exit mobile version