Crime

आगरा से वॉयस मैसेज भेजकर आर्मी-मैन ने भड़काई थी अग्निपथ हिंसा

आगरा । आगरा में अग्निपथ योजना के विरोध में हुई हिंसा को लेकर अहम खुलासा हुआ है। पंजाब में तैनात सेना का जवान यहां विरोध की आग को हवा दे रहा था। उसने ही इंकलाब जिंदाबाद नाम से वॉट्सऐप ग्रुप बनाकर लड़कों को भड़काया था। जवान ने ग्रुप में वॉयस मैसेज भेजे।

उसने कहा, सरकारी संपत्ति में आग लगाओ। तभी सरकार तुम्हारी सुनेगी। मैं फौजी होकर तुम्हारी लड़ाई लड़ रहा हूं। जवान ने प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री के लिए भी कई आपत्तिजनक बातें कहीं। अब पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद उसे पछतावा हो रहा है। ये बातें उसने पुलिस की पूछताछ में कबूल की हैं।

यूपी पुलिस ने राजस्थान के करौली में मांडई गांव निवासी लांस नायक गुमान सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने जब उससे पूछताछ की तो उसने बताया कि वो 2017 में सेना में भर्ती हुआ था। जम्मू से छह माह पहले ही पंजाब के फाजिल्का में ट्रांसफर होकर आया था। उसका भाई सुरेंद्र सेना भर्ती देख रहा था।

सेना की खुली भर्ती में वह फिजिकल और मेडिकल में पास हो गया था। अब अग्निपथ योजना आने से उसकी भर्ती रद्द हो गई। भाई का करियर चौपट होने पर वह परेशान हो गया था। उसने इंकलाब जिंदाबाद ग्रुप के जरिए युवाओं को भड़काया। SP वेस्ट सत्यजीत गुप्ता ने बताया कि गुमान सिंह ग्रुप में एडमिन था। उसने ग्रुप में कई युवाओं को जोड़ा। 16 जून को एक वॉयस मैसेज भेजा। इसके बाद 17 जून को उसने पांच वॉयस मैसेज भेजे थे।

इनमें उसने कहा था कि सरकारी सामान जलाओ। बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन जला दो। तभी सरकार सुनेगी। मैं फौजी होकर तुम लोगों के लिए लड़ रहा हूं। तुम लोग जब तक लड़ोगे नहीं, तब तक कुछ नहीं होगा। सरकार तुम लोगों का कुछ नहीं करेगी। उसने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और प्रधानमंत्री मोदी को लेकर भी धमकी भरी बातें कहीं थीं।(वीएनएस)

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: