Crime

किराना की दुकान में चोरी

कछवारोड। मिर्जामुराद थानाक्षेत्र के मनकइया गांव (लखवां चट्टी) पर शुक्रवार की देर रात चोरो ने उदल पटेल के किराना की दुकान में नकब लगाकर 16 हजार नकदी समेत लगभग 25 हजार रुपए के सामान चुरा लिया। चोरी की जानकारी सुबह होने पर भुक्तभोगी ने मिर्जामुराद थाने पर पहुंच तहरीर दी। जानकारी के अनुसार मनकईयां (भोरकलां) निवासी दुकानदार का घर से कुछ दूरी पर लखवां चट्टी स्थित प्राथमिक स्कूल के पास किराना की दुकान हैं। चोरो ने दीवार में नकब लगाकर काउंटर में रखे बिक्री का पैसा, तेल, साबुन,नमकीन, बिस्किट कोल्डड्रिंक आदि खाद्य सामाग्री चुरा ली।

शनिवार की सुबह दुकानदार जब दुकान खोला तो बिखरे सामान देख आवाक रह गया। ग्रामीणों का आरोप हैं चोरो की धरपकड़ न होने से क्षेत्र में चोरी की घटनाएं बढ़ गई हैं। सात अप्रैल को गौर गांव निवासी शिक्षक कर्तानन्द मिश्र व उद्यान विभाग में क्लर्क प्रणव कुमार मिश्र के घर से चोर नकदी समेत लाखो रुपए के जेवरात चुरा ले गये है। इस मामले में भी अभी तक पुलिस खुलासा नही कर पाई। मिर्जामुराद कस्बा स्थित विनीत उर्फ गगन प्रजापति के मोबाइल दुकान से हुई लाखो रुपए के मोबाइल चोरी का भी अभी तक पुलिस राजफाश नही कर पाई।

दो वारंटी को गिरफ्तार कर जेल भेजा

चौबेपुर। चौबेपुर पुलिस के द्वारा दो वांछित अभियुक्त ग्राम शिवदसा निवासी दिनेश गिरी पुत्र गिरजा शंकर को शिव दशा तथा चौबेपुर जुझार पट्टी निवासी आदित्य उर्फ जोगिंदर पुत्र धर्मराज को पुलिस द्वारा दोनों अभियुक्तों को आज सुबह उनके अपने अपने घरों के समीप से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

पुलिस ने पकड़ा गांजा तस्कर                                                                                

रोहनिया। थाना राजातालाब पुलिस ने गांजा जा बेच रहे अभियुक्त दिलीप कुमार राजभर को किया गिरफ्तार किया। अभियुक्त के कब्जे से 450 ग्राम गांजा बरामद हुआ। आगे की करवाई में आरोपी को जेल भेजा गया। राजातालाब पुलिस की माने तो दिलीप को मुखबिर की सूचना पर सब्जी मण्डी राजातालाब से पकड़ा गया। आरोपी  दिलीप कुमार राजभर गंजारी (गंगापुर) थाना जंसा का निवासी है।

विद्यालय में चोरी

सेवापुरी। कपसेठी थाना क्षेत्र के सीखडी गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय के कमरे ताला तोड़कर बीती रात चोरो ने उसमे लगे दो सीलिंग फैन उठा ले गये। आलमारी को खंगाला। वहीं बगल स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में वजन मशीन, बर्तन, रजिस्टर पंजिका और खाद्य सामग्री उठा ले गये। घटना की जानकारी शुक्रवार सुबह प्रधानाध्यापक सुभाष चंद्र एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ती नीलम सिंह को हुयी तो उन्होंने कपसेठी पुलिस को लिखित रूप से तहरीर दी। जिसके आधार पर पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है।

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: