रोहनिया,वाराणसी। रोहनिया थाना क्षेत्र के मोहनसराय चौकी अंतर्गत शाहावाबाद गांव में मामूली बात को लेकर दो समुदाय में पत्थरबाजी और मारपीट के ममाले में रोहनिया पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। एसीपी वरुणा जोन मनीष शांडिल्य ने पत्थरबाजी की घटना से इनकार किया है जबकि स्थानीय लोगों ने बताय कि पत्थरबाजी हुई थी।
पीड़ित शुभम की माने तो वह अपने भाई यश को किसी बात को लेकर चप्पल मारने की बात कही जिसे शाहरुख ने अपने उपर समझ लिया और शुभम समेत उसके दो अन्य भाइयों से उलझ गया। कुछ समय बाद शाहरुख के साथ एक दर्जन लोग वहां पहुंचे और पत्थरबाजी करने लगे। जिसमें शुभम समेत कुछ महिलाओं को भी चोट आयी। पत्थरबाजी से पहले मोहल्ले की स्ट्रीट लाइट को आरोपियों ने बंद कर दिया था। पास में ही मिठाई के दुकान मालिक प्रदीप गुप्ता ने बताया कि आरोपियों ने उनके दुकान का काउंटर तोड़ कर उसमें रखे सामान उठा ले गये।