Site icon CMGTIMES

कार चालक ने ठेले वाले को कुचला, मौके पर मौत

भदोही :उप्र:, जनवरी । शहर कोतवाली इलाके के चौरी रोड पर शराब के नशे में तेज़ रफ़्तार कार चालक ने एक ठेले वाले को कुचल दिया । उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। कोतवाली प्रभारी अजय मिश्रा ने बुधवार को बताया कि बेचू गुप्ता :42: मूंगफली का ठेला लगाता था । वाराणसी से दरोपुर लौट रहा कार चालक श्रीराम यादव शराब के नशे में था और तेज रफ्तार से वाहन चला रहा था। मिश्रा ने बताया कि मंगलवार रात 11 बजे बड़ी बाग के पास कार ने ठेले को टक्कर मारी और बेचू को कुचल दिया । यादव भी दुर्घटना में घायल हुआ है, जिसे इलाज के लिए वाराणसी ट्रामा सेंटर भेजा गया है ।

Exit mobile version