Site icon CMGTIMES

खड़े ट्रक में भिड़ी कार, दो की मौत

news

सांकेतिक फोटो

मिर्जामुराद,वाराणसी। मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के भड़ेहा गांव (रूपापुर) के पास हाइवे पर मंगलवार की भोर में अनपरा जीआईसी कॉलेज के प्रिंसिपल विवेकानंद मिश्रा अपने पत्नी शालिनी मिश्रा ( 53) बिटिया और एक साल की नतिनी के साथ अनपरा जा रहे थे। भड़ेहा गांव के पास हाईवे पर एक ढाबे के सामने खड़े ट्रक में पीछे से जा भिड़े। सिर में गंभीर चोट आने से शालिनी और एक साल की नतिनी की अस्पताल ले जाते वक्त मौत हो गयी।

जानकारी के अनुसार विवेकानंद अपने बेटे की शादी संपन्न करा कर लौट रहे थे। पीछे की कार में बेटा विशाल और बहू थी। मिर्जामुराद के भड़ेहा के पास उनकी कार खड़े ट्रक में टक्कर मारी और तीनों घायल हो गयी। घटना के बाद तत्काल बेटे और बहू ने सभी को अपनी कार में लेकर कछवांरोड स्थित एक निजी हॉस्पिटल में ले गए जहां पर शालिनी व नतिनी के सर में अत्यधिक चोट के कारण डॉक्टर ने बीएचयू स्थित ट्रॉमा सेंटर के लिए रेफर कर दिया। मगर रास्ते में ही शालिनी और एक साल की बच्ची की मौत हो गयी।

सूचना पाकर मीरजापुर के कछवां बजहा निवासी अनपरा में एसडीओ प्रशांत उपाध्याय भी पहुंचे प्रशांत इन दिनों अपने गांव में आए हुए थे। उन्होंने बताया की विवेकानंद मिश्रा मूलरूप से जनपद प्रयागराज के चोहा थाना नैनी के निवासी है पांच दिन पूर्व जबलपुर में इनके लड़के विशाल की शादी थी उसी में आए हुए थे लौट कर प्रयागराज हाल्ट किये थे उसके बाद वहां से अनपरा जा रहे थे।

कार प्रिंसिपल साहब ही चला रहे थे उनकी पत्नी आगे बगल की सीट पर बच्ची के साथ बैठी थी जबकि बेटी पीछे वाली सीट पर। थानाध्यक्ष दीपक कुमार रनावत ने बताया की सूचना पर भोर में ही एसआई पवन कुमार यादव के साथ मौके पर पहुंचा था परिजन अपने ही गाड़ी में लाद कर हॉस्पिटल ले गए थे। घटना में विवेकानन्द व पीछे बैठी उनकी बेटी मामूली रूप से घायल हो गए थे।

Exit mobile version